नई दिल्ली, 29 अप्रैल। भारत में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 3,377 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। यह लगातार दूसरा दिन था, जब तीन हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। इसके सापेक्ष 2,496 लोग बीमारी से ठीक हुए तो चार लोगों की मृत्यु हुई। लेकिन कर्नाटक (42) व केरल (14) के बैकलॉग जोड़कर दिनभर में कुल 60 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,72,176 तक जा पहुंची है। इनमें 4,25,30,622 लोग स्वस्थ हुए हैं
24 घंटे में 821 एक्टिव केस बढ़े, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में 821 नए सक्रिय मामलों में वृद्धि के साथ एक्टिव केस अब बढ़कर 17,801 हो गए हैं। मौजूदा सक्रियता दर 0.04 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.71 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.63 फीसदी है।
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 188.65 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
💉12-14 आयु वर्ग में 2.82 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गई
✅भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 17,801 हैं
👉पिछले 24 घंटों में 3,377 नए मामले सामने आए
🔗https://t.co/gkHlHLeJ1M#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/id1ZIXhbiZ
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 29, 2022
68 दिनों में 188.65 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 468 दिनों में अब तक 188.65 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली, दूसरी या एहतियाती डोज दी जा चुकी है। इनमें गुरुवार को 22,80,743 लोगों का टीकाकरण हुआ। वहीं आईसीएमआर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,73,635 लोगों कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही 28 अप्रैल तक 83.69 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।