नई दिल्ली/ चंडीगढ़, 16 अप्रैल। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में भगवंत मान की ‘आप’ सरकार ने अपना पहला वादा पूरा कर दिया है। इस क्रम में एक जुलाई से राज्य के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने लगेगी।
केजरीवाल ने कहा, ‘हमने अभी पंजाब में पहला वादा पूरा किया है आने वाले समय में सारे वादे पूरा करेंगे। इतनी महंगाई के जमाने में लोगों को कुछ राहत होगी और अपनों पर खर्च करने का पैसा बचेगा।’
उन्होंने कहा, ’75 सालों में चुनाव के पहले जितने वादे किए जाते थे, वे वादे किसी राजनीतिक पार्टी ने पूरे नहीं किए। कुछ लोग ऐसे हैं, जो कहते हैं कि वह तो चुनावी जमले थे, चुनाव के पहले जो वादे किए जाते हैं, वे पूरे थोड़ी न होते हैं। हम ऐसे नहीं हैं। हम सच्चे हैं।’
‘हम जो कहते हैं, करते हैं, दूसरी पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करते‘
केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘हमने अपना पहला वादा पूरा किया। हम जो कहते हैं, करते हैं। दूसरी पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करते। अब साफ नीयत वाली ईमानदार, देशभक्त सरकार आ गई है। भ्रष्टाचार खत्म करके पैसे बचाएंगे। पंजाब की तरक्की में पैसे की कमी नहीं होने देंगे।’
पंजाब की जनता को बहुत-बहुत बधाई। दिल्ली के बाद अब पंजाब के लोगों को भी फ़्री बिजली मिलेगी। ईमानदार सरकार का शानदार फ़ैसला। Press Conference | LIVE https://t.co/OztrAOVM1R
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2022
इससे पहले दिन में भगवंत मान ने एक जुलाई से राज्य के हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मान ने यह भी कहा कि औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी, जबकि कृषक समुदाय को मुफ्त बिजली जारी रहेगी।
सारे पंजाबियों को बधाई!
एक जुलाई से हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।हम अपनी दी हुई गारंटी पूरी करते हैं। पंजाब की जनता को दी गई बाकी गारंटिया भी हम एक-एक कर के पूरी करेंगे।
अब जनता का पैसा जनता की सहूलियत पर खर्च किया जाएगा। pic.twitter.com/2PBf0ibAEP
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 16, 2022
राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने शनिवार की सुबह आए विभिन्न समाचार पत्रों में घोषणा का विज्ञापन दिया है। पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान मुफ्त बिजली आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक थी और इसकी घोषणा सबसे पहले केजरीवाल ने पिछले साल जून में की थी।
राघव चड्ढा बोले – सरकार ने अपनी पहली गारंटी पंजाब में लागू कर दी
उधर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मान सरकार को इस घोषणा पर बधाई देते हुए कहा, ‘दिल्ली की तर्ज पर अब पंजाब में भी लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। मैं भगवंत मान साहब की सरकार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि उनकी सरकार ने अपनी पहली गारंटी पंजाब में लागू कर दी है।’
राघव चड्ढा ने कहा, ‘मैं विपक्ष से बस ये कहना चाहता हूं कि पंजाब की आज इन लोगों ने वो हालत कर दी है कि उसे फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने, फिर से खुशहाल और रंगला बनाने में आम आदमी पार्टी को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और आम आदमी पार्टी वो मेहनत करने के लिए तैयार है।’