Site icon hindi.revoi.in

गुजरात तट से 1,800 करोड़ रू मूल्य का 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त : अमित शाह

Social Share

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने गुजरात तट से दूर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नशीले पदार्थों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने में जुटी है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘नशा मुक्त भारत बनाने के निरंतर प्रयास में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई।’’

गृह मंत्री ने कहा कि समुद्र में यह अभियान मादक पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार के समग्र दृष्टिकोण की सफलता का एक शानदार उदाहरण है। उन्होंने गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और तटरक्षक बल की सफलता की सराहना की।

Exit mobile version