Site icon hindi.revoi.in

योगी कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार देगी सब्सिडी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां लोकभवन में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में लगभग 30 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में जहां नई इलेक्ट्रानिक वाहन नीति-2022 को मंजूरी मिली है। इसके तहत दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर आकर्षक सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है।

इलेक्ट्रानिक वाहनों को 15 फीसदी सब्सिडी

कैबिनेट में इलेक्ट्रानिक वाहनों को 15 फीसदी सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है। पहले दो लाख दो पहिया वाहनों पर पांच हजार रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, पहले 50 हजार तीन पहिया वाहनों पर 12 हजार रुपये की छूट मिलेगी जबकि पहले 25 हजार चार पहिया वाहनों पर एक लाख रुपये तक की छूट देने का प्रावधान हुआ है।

अमेठी में 990 कैदियों की क्षमता वाली नई जेल के निर्माण की मंजूरी

बैठक में अमेठी में नई जेल के निर्माण की भी मंजूरी मिल गई है। बताया जा रहा है कि इस जेल की क्षमता करीब 990 लोगों की होगी। अब तक अमेठी के बंदियों को सुल्तानपुर जेल में बंद किया जाता था। जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने यह जानकारी दी।

करवा चौथ पर महिलाओं को जेल में बंद पतियों से मिलने की विशेष छूट

इसके साथ ही करवा चौथ के दिन महिलाओं को अपने पतियों से मिलने की विशेष छूट के निर्देश भी दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी जेलों में निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं को अपने पतियों से मिलने दिया जाए। पूजा-अर्चना करने के लिए आज विशेष छूट दी गई है।

कोसीकला में बनेगा शनि परिक्रमा मार्ग

उधर पर्यटन विभाग से जुड़े दो प्रस्ताव भी पास हुए हैं, जिसमें मथुरा में शनि परिक्रमा मार्ग बनाने को मंजूरी मिल गई है। कोसीकला में शनि परिक्रमा मार्ग बनेगा। वहीं मथुरा में नेशनल हाईवे 19 पर अकबरपुर जैत गांव में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पर्यटन सुविधा केंद्र बनाया जाएगा। सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस की 2.03 हेक्टेयर भूमि निशुल्क पर्यटन विभाग को दी जाएगी। इसके साथ ही नई दुग्ध नीति और नई वस्त्र नीति पर भी कैबिनेट ने अपनी फाइनल मुहर लगा दी है।

Exit mobile version