Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : नौगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 16 मार्च। मध्य कश्मीर में श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद व हथियार पाए गए।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा टीआरएफ से जुड़े ये तीनों आतंकी हाल ही में सरपंच समीर भट की हत्या में शामिल थे। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार व गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल, तलाशी अभियान अभी जारी है।

गौरतलब है कि इससे पहले अवंतीपोरा जिले के चारसू इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी। जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।

आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने चारसू में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो वहां पर पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इससे पहले सोमवार को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने जैश-ए- मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version