Site icon hindi.revoi.in

हैदराबाद में करंट लगने से 2 भाइयों सहित 3 किशोरों की मौत, पानी की टंकी में लटक रहे तार से हुआ हादसा

Social Share

हैदराबाद, 13 अप्रैल। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गुरुवार को तड़के करंट लगने से दो भाइयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गई। घटना शेखपेट इलाके की पैरामाउंट कॉलोनी की बताई जा रही है, जहां घर में लगे पानी के पंप की खराब मोटर को ठीक करने के दौरान यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार करंट लगने से दो भाइयों और उनके दोस्त की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटर खराब होने के चलते मिस्त्री को बुलाया गया था, जिसके जाने के बाद युवक खुद ही मोटर सही करने में लगे थे।

बीच में ही काम छोड़कर चला गया था मिस्त्री

परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर में पानी का पंप खराब हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री को बुलाया गया था। लेकिन वह बीच में ही काम छोड़कर चला गया। अनस (19) मोटर को ठीक करने के लिए पानी की टंकी में उतर गया। लेकिन उसने यह नहीं देखा कि बिजली का तार टूट कर पानी में गिर गया है, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने की कोशिश में उतरा भाई रिजवान (18) भी करंट की चपेट में आ गया।

दोनों भाइयों के साथ पड़ोसी की भी हुई मौत

दोनों भाइयों को मुसीबत में फंसा होने की खबर सुन उनका पड़ोसी रजाक (18) बचाने के लिए वहां पहुंचा। लेकिन उसकी भी करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से रमजान के पवित्र महीने के दौरान दोनों परिवार सदमे में हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया।

Exit mobile version