Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : नोएडा और गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के 3 संदिग्ध मामले, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नोएडा, 27 जुलाई। उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद जिलों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के तीन संदिग्ध केस मिले हैं। इनमें नोएडा की एक महिला और गाजियाबाद के दो लोग शामिल हैं, जिनमें मंकीपॉक्स के लक्षण देखे गए हैं। इन तीनों संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक मरीज पहले ही सामने आ चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडावासी 47 वर्षीया महिला ने स्वास्थ्य विभाग संपर्क किया, जिसके बाद महिला का सैंपल लिया गया और लखनऊ जांच के लिए भेजा गया। वहीं, गाजियाबाद में भी दो लोगों के सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि की जा सकेगी कि ये मरीज मंकीपॉक्स से पीड़ित हैं अथवा नहीं।

नोएडा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

नोएडा में अब तक मंकीपॉक्स का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है, फिर भी स्वास्थ विभाग कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता है। इस क्रम में नोएडा के जिला अस्पताल में 10 बेड का वार्ड तैयार किया गया है, ताकि मरीज मिलने के बाद बारीकी से मरीजों पर नजर रखी जा सके।

जिला अस्पताल में 10 बेड का वार्ड तैयार, कंट्रोल रूम भी खोला गया

स्वास्थ विभाग की तरफ से एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। कंट्रोल रूम सेक्टर 39 में बने अस्पताल में स्थापित किया गया है। नोएडा के निवासी 9675322717 और 9899 75203 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। कंट्रोल रूम में दो डॉक्टरों की तैनाती की गई है।

देश में मौजूदा समय मंकीपॉक्स के 5 मरीज

गौरतलब है कि देश में अब तक मंकीपॉक्स के पांच मामलों की पुष्टि हो हुई है। इनमें से तीन केरल, एक तेलंगाना और एक दिल्ली में है। दिल्ली में मिला पहला मंकीपॉक्स का मरीज लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि उसकी त्वचा पर चकत्ते और घाव को ठीक होने में कम से कम एक हफ्ता और लगेगा। इस बीच मंकीपॉक्स के केस आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version