बर्मिंघम, 3 अगस्त। विश्व चैंपियन निकहत जरीन, नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद ने बुधवार को यहां 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ भारत के लिए कम से कम तीन पदक पक्के कर दिए।
India's Boxing QUEEN @nikhat_zareen is through to the SEMIS 🔥🔥🔥🔥
Well done Champ!! 💪💪#Cheer4India#IndiaTaiyaarHai#India4CWG2022 pic.twitter.com/dZl91Oq3iL
— SAI Media (@Media_SAI) August 3, 2022
निकहत ने महिलाओं के 50 किलो वर्ग में वेल्स की हेलन जोंस को अंकों के आधार पर 5-0 से हराया। तीनों दौर में निकहत का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को आक्रामक होने का कोई मौका ही नहीं दिया।
INTO THE SEMIS 🔥🔥
Solid performance by @Hussamboxer against T Ndevelo of (NAM) in the Men’s 57kg bout
Hussamuddin is winner by points 4-1
Way to Go Champ!! #Cheer4India #India4CWG2022 pic.twitter.com/zt5nlhpl1b
— SAI Media (@Media_SAI) August 3, 2022
नीतू के बाद निजामाबाद के 28 वर्षीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन पुरुषों के 57 किलोवर्ग में नामीबिया के ट्रायागेन मार्निंग नदेवेलो पर 4-1 से जीत दर्ज कर अंतिम चार में पहुंच गए।
हॉकी में भारत की दोनों टीमें सेमीफाइनल में
उधर हॉकी के मैदान में भारत की पुरुष व महिला टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पुरुषों ने कनाडा को जहां 8-0 से रौंदते हुए पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल किया वहीं महिला टीम ने कनाडा के ही खिलाफ 3-2 की संघर्षपूर्ण जीत हासिल की।
कनाडा को 8-0 से रौंदकर पुरुष टीम ग्रुप बी में शीर्षस्थ
राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक एक भी स्वर्ण नहीं जीत सकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम कनाडा के खिलाफ आधे समय तक 4-0 की बढ़त ले चुकी थी। इस एकतरफा जीत में हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह के दो-दो गोल किए। हरमनप्रीत सिंह (सातवां और 54वां मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर गोल में तब्दील किये जबकि आकाशदीप सिंह (38वां और 60वां मिनट ) ने फील्ड गोल दागे। उनके अलावा अमित रोहिदास (10वां मिनट), ललित उपाध्याय (20वां मिनट), गुरजंत सिंह (27वां मिनट) और मनदीप सिंह (58वां मिनट) ने एक-एक गोल दागा ।
#B2022 #HockeyEquals @FieldHockeyCan v @TheHockeyIndia Details https://t.co/z37ZRfDnTA pic.twitter.com/DDs1UEOYx1
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 3, 2022
भारत अब पूल बी में शीर्ष पर पहुंच गया है और आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को वह वेल्स से खेलेगा। पहले मैच में घाना को 11-0 से धुलने के बाद भारतीयों ने दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 4-4 से ड्रॉ पर रोका था।
महिलाओं ने ‘करो या मरो‘ के मुकाबले में कनाडा पर कठिन जीत दर्ज की
पुरुषों के विपरीत भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल ए के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में विषम परिस्थितियों से उबरते हुए खुद से कम रैंकिंग वाले कनाडा को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
मंगलवार को भारत के खिलाफ 3-1 की जीत से इंग्लैंड की टीम पूल ए से पहले ही सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुकी थी। कनाडा के खिलाफ सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला था जबकि बेहतर गोल अंतर के कारण विरोधी टीम को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी।
#IndianEves converted an early Penalty Corner chance that set-up their narrow win over Canada as they qualified for #Semis at @birminghamcg22 @TheHockeyIndia join England from Pool A in the last four. #B2022 #Hockey #HockeyEquals @thecgf pic.twitter.com/rRksttLFAS
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 3, 2022
भारतीय टीम सलीमा टेटे (तीसरे मिनट) और नवनीत कौर (22वें मिनट) के गोल की बदौलत 22वें मिनट तक दुनिया की 15वें नंबर की टीम के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी।
हालांकि इसके बाद कनाडाई टीम ने जोरदार वापसी की और उसने ब्राइन स्टेयर्स (23वें मिनट) तथा हना हॉन (39वें मिनट) के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली। फिलहाल 51वें मिनट में भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और गुरजीत कौर के शॉट के रिबाउंड होने पर लालरेमसियामी ने गेंद को गोल में पहुंचा दिया।