Site icon hindi.revoi.in

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : मुक्केबाजी में 3 पदक पक्के, निकहत, नीतू और हुसामुद्दीन सेमीफाइनल में

Social Share

बर्मिंघम, 3 अगस्त। विश्व चैंपियन निकहत जरीन, नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद ने बुधवार को यहां 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ भारत के लिए कम से कम तीन पदक पक्के कर दिए।

निकहत ने महिलाओं के 50 किलो वर्ग में वेल्स की हेलन जोंस को अंकों के आधार पर 5-0 से हराया। तीनों दौर में निकहत का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को आक्रामक होने का कोई मौका ही नहीं दिया।

दो बार की युवा स्वर्ण पदक विजेता नीतू (21 वर्ष) को 48 किलो क्वार्टरफाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (एबीडी) के बाद विजेता घोषित किया गया। राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहीं नीतू महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के वजन वर्ग में खेल रही हैं। मैरीकॉम चयन ट्रायल्स के दौरान चोटिल हो गई थीं।

नीतू के बाद निजामाबाद के 28 वर्षीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन पुरुषों के 57 किलोवर्ग में नामीबिया के ट्रायागेन मार्निंग नदेवेलो पर 4-1 से जीत दर्ज कर अंतिम चार में पहुंच गए।

हॉकी में भारत की दोनों टीमें सेमीफाइनल में

उधर हॉकी के मैदान में भारत की पुरुष व महिला टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पुरुषों ने कनाडा को जहां 8-0 से रौंदते हुए पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल किया वहीं महिला टीम ने कनाडा के ही खिलाफ 3-2 की संघर्षपूर्ण जीत हासिल की।

कनाडा को 8-0 से रौंदकर पुरुष टीम ग्रुप बी में शीर्षस्थ

राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक एक भी स्वर्ण नहीं जीत सकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम कनाडा के खिलाफ आधे समय तक 4-0 की बढ़त ले चुकी थी। इस एकतरफा जीत में हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह के दो-दो गोल किए। हरमनप्रीत सिंह (सातवां और 54वां मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर गोल में तब्दील किये जबकि आकाशदीप सिंह (38वां और 60वां मिनट ) ने फील्ड गोल दागे। उनके अलावा अमित रोहिदास (10वां मिनट), ललित उपाध्याय (20वां मिनट), गुरजंत सिंह (27वां मिनट) और मनदीप सिंह (58वां मिनट) ने एक-एक गोल दागा ।

भारत अब पूल बी में शीर्ष पर पहुंच गया है और आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को वह वेल्स से खेलेगा। पहले मैच में घाना को 11-0 से धुलने के बाद भारतीयों ने दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 4-4 से ड्रॉ पर रोका था।

महिलाओं ने करो या मरो‘ के मुकाबले में कनाडा पर कठिन जीत दर्ज की

पुरुषों के विपरीत भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल ए के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में विषम परिस्थितियों से उबरते हुए खुद से कम रैंकिंग वाले कनाडा को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

मंगलवार को भारत के खिलाफ 3-1 की जीत से इंग्लैंड की टीम पूल ए से पहले ही सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुकी थी। कनाडा के खिलाफ सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला था जबकि बेहतर गोल अंतर के कारण विरोधी टीम को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी।

भारतीय टीम सलीमा टेटे (तीसरे मिनट) और नवनीत कौर (22वें मिनट) के गोल की बदौलत 22वें मिनट तक दुनिया की 15वें नंबर की टीम के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी।

हालांकि इसके बाद कनाडाई टीम ने जोरदार वापसी की और उसने ब्राइन स्टेयर्स (23वें मिनट) तथा हना हॉन (39वें मिनट) के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली। फिलहाल 51वें मिनट में भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और गुरजीत कौर के शॉट के रिबाउंड होने पर लालरेमसियामी ने गेंद को गोल में पहुंचा दिया।

Exit mobile version