Site icon hindi.revoi.in

जम्‍मू-कश्‍मीर : पुलवामा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी ढेर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 5 जनवरी। सुरक्षा बलों को बुधवार को तड़के बड़ी सफलता मिली, जब दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में हुईऊ मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए।

मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी नागरिक

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने एक ट्वीट में बताया कि मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी गुट से संबंधित हैं। इनमें से एक आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक है। मुठभेड़ स्थल से दो एम-4 कार्बाइन और एक ए-के राइफल बरामद की गई है। उन्होंने इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी बताया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने जिले के चांदगाम गांव में भोर में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी काररवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए।

दक्षिणी कश्मीर में सोमवार के बाद से यह दूसरी मुठभेड़ है। कुलगाम जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे।

Exit mobile version