लखनऊ, 3 अगस्त। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न के रूप में केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राज्य सरकारों और जनता से राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की अपील की है। इस अभियान के तहत यूपी सरकार का कुल 4.26 करोड़ घरों और 50 लाख सरकारी और गैर- सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है।
राज्य सरकार की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में योगी सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राज्य सरकार अब तक 4.76 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 3.86 करोड़ तिरंगे का उत्पादन कर चुकी है।
यूपी सरकार के एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) विभाग ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल के माध्यम से 2 करोड़ झंडे खरीदे हैं, जबकि 20,000 से अधिक एनजीओ और निजी सिलाई इकाइयां लगभग 1.15 करोड़ झंडे का उत्पादन को लेकर चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।
पॉलिएस्टर के झंडे मशीनों द्वारा भी बनाए जा सकते हैं
राज्य सरकार ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों ने 96 लाख से अधिक झंडों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। जिला स्तर पर 2.26 करोड़ झंडे बनने हैं। इसी प्रकार गैर सरकारी संगठनों और यूपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने 36.4 लाख तिरंगे बनाए हैं जबकि निजी सिलाई इकाइयों ने अब तक 35.3 लाख से अधिक झंडे सिल दिए हैं। इसके अलावा, सरकारी/गैर-सरकारी संगठनों के लिए 50 लाख खादी झंडे बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। पॉलिएस्टर के झंडे मशीनों द्वारा भी बनाए जा सकते हैं।
रात में भी तिरंगा फहराने की अनुमति देने के लिए देश के ध्वज कोड में बदलाव
इस बीच, केंद्र सरकार ने दिन और रात दोनों समय तिरंगा फहराने की अनुमति देने के लिए देश के ध्वज कोड में बदलाव किया है।