Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 24 घंटे के दौरान 27 हजार नए संक्रमित, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 2.23 फीसदी

Social Share

नई दिल्ली, 15 फरवरी। कोरोना के घटते दायरे के बीच बीते 24 घंटे के दौरान देश में 27 हजार के लगभग कुल 27,409 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में दैनिक संक्रमण दर गिरकर 2.23 फीसदी तक रह गई है। नए संक्रमितों के सापेक्ष सोमवार को 82,817 मरीज स्वस्थ हुए जबकि केरल का 61 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 347 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रिकवरी रेट 97.82 फीसदी, एक्टिव रेट गिरकर 0.99%

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 97.82 फीसदी तक जा पहुंची है जबकि एक्टिव रेट एक फीसदी से नीचे पहुंच गया है, जो वर्तमान में 0.99 फीसदी पर है। इसी क्रम में सोमवार को 55,755 एक्टिव केस कम हुए। इसके साथ ही देश में अब चार लाख से तनिक ज्यादा कुल 4,23,127 कोविड मरीज हैं, जिनका इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में चल रहा है।

मुंबई में 95 प्रतिशत सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि

गौरतलब है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन वैरिएंट ही रहा है। इस क्रम में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कराए गए कुछ सैंपल के ताजा जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला है कि यहां 95 प्रतिशत मामले ओमीक्रोन वेरिएंट से जुड़े हैं।

बीएमसी के मुताबिक मुंबई के 190 सैंपल के कराए गए जीनोम सिक्वेंसिंग में 180 (94.74 प्रतिशत) सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। जिन 190 सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, उसमें 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 21 लोगों में संक्रमण के लिए ओमिक्रॉन वैरिएंट जिम्मेदार था।

टीकाकरण का आंकड़ा 395 दिनों में 173 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 395 दिनों में अब तक 173 करोड़ से ज्यादा कुल 1,73,42,62,440 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें बीते 24 घंटे के दौरान 44,68,365 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। वहीं 14 फरवरी को 12,29,536 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही अब तक 75.30 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version