Site icon hindi.revoi.in

अलर्ट : काशी विश्वनाथ व नौचंदी एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनें रद बुधवार से रद रहेंगी, बरेली-शाहजहांपुर के बीच मेगा ब्लाक

Social Share

मुरादाबाद, 9 मई। उत्तर रेलवे की ट्रेनों में सफर करने की सोच रहे यात्रियों को अगले हफ्ते की यात्रा सोच समझकर बनानी होगी क्यों कि अगला हफ्ता परेशानी भरा रहेगा। दरअसल, बरेली-शाहजहांपुर के बीच ट्रैफिक के संचालन के लिए बंथरा में अतिरिक्त लूप लाइन व इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम 10 मई से होकर 16 मई तक होना है। लखनऊ मेन लाइन पर काम होने से 37 ट्रेनों पर असर पड़ेगा। इनमें काशी विश्वनाथ, डबल डेकर, नौचंदी, जनता व लखनऊ-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनें रद रहेंगी।

नॉन इंटरलाकिंग कार्य के दौरान प्रमुख ट्रेनों का एक या दो दिनों तक संचालन थमा रहेगा जबकि बनारस-बरेली, प्रयागराज संगम-बरेली ट्रेन छह दिन व रोजा-बरेली पैसेंजर ट्रेन सात दिन रद रहेगी। मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस चार दिन रद रहेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि बंथरा में अतिरक्ति लूप लाइन के प्री एनआई में साढ़े सात घंटे व एनआई में साढ़े दस घंटे का ब्लाक लिया गया है। इस रूट की ट्रेनों को रद व डायवर्ट व रिशेड्यूल किया गया है।

 ट्रेन नंबर       कब से कब तक         रद की अवधि

मार्ग परिवर्तन

सिंगरौली-टनकपुर (15073-74), शक्तिनगर-टनकपुर (15075-76) व लखनऊ-काठगोदाम (15043-44) – वाया पीलीभीत-शाहजहांपुर

रिशेड्यूल

ट्रेन (14009) ट्रेन बापूधाम से पांच घंटे की देरी से चलेगी जबकि जम्मू से सियालदाह (13152), अमरनाथ (12588) व हिमगिरी (12332) चार घंटे की देरी से चलेगी। जनसेवा (15211) व सियालदाह (13151) बीच रास्ते डेढ़ घंटे रुककर चलेगी।

Exit mobile version