Site icon Revoi.in

जम्मू लोकसभा सीट पर 4 घंटे में 26.61 प्रतिशत मतदान हुआ, त्रिपुरा में 36.42 प्रतिशत

Social Share

जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में दूसरे चरण के चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। जम्मू लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 26.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। जम्मू लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 26.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। उल्लेखनीय है सुबह 11 बजे तक त्रिपुरा में मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहा।

रियासी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 33.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं जम्मू पश्चिम विधानसभा पर सबसे कम 19.39 फीसदी मतदान हुआ है। रियासी शहर में शुक्रवार को मतदाताओं के स्वागत के लिए कलाकारों ने कुद लोकनृत्य़ किया। लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित करने के लिए प्रशासन की ओर से नई-नई पहल की जा रही हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 11.00 बजे तक अखनूर में 14.24 प्रतिशत, बाहु में 10.46 प्रतिशत, बिश्नाह में 11.44 प्रतिशत, छंब में 10.52 प्रतिशत, गुलाबगढ़ में 13.53 प्रतिशत, जम्मू पूर्व में 10.26 प्रतिशत, जम्मू उत्तर में 10.93 प्रतिशत, जम्मू पश्चिम में 9.37 प्रतिशत, कालाकोट-सुंदरबनी में 11 प्रतिशत, मढ़ में 12.31 प्रतिशत, नगरोटा में 12.27 प्रतिशत, आरएसपुरा-जम्मू दक्षिण में 8.17 प्रतिशत, रामगढ़ में 1.53 प्रतिशत, रियासी में 14.13 प्रतिशत, सांबा में 8.56 प्रतिशत, श्री माता वैष्णो देवी में 12.71 प्रतिशत, सुचेतगढ़ में 5.67 प्रतिशत और विजयपुर में 12.29 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं दूसरी ओर अन्य राज्यों के बात करे तो उल्लेखनीय है, त्रिपुरा में सबसे अधिक वोटिंग हुई 36.42%, इसके बाद छत्तीसगढ़ में 35.47%, मणिपुर में 33.22%, पश्चिम बंगाल 31.25%, मध्य प्रदेश में 28.15% मतदान हुआ। वहीं, असम में 27.43%, जम्मू और कश्मीर में 26.61%, केरल में 25.61% , उत्तर प्रदेश में 24.31%, बिहार में 21.68% मतदान हुआ। राजस्थान में 26.84% वोटिंग हुई। कर्नाटक में 22.34% मतदान हुआ। इसके अलावा महाराष्ट्र में 18.83% मतदान हुआ है।