Site icon Revoi.in

पंजाब : भगवंत मान कैबिनेट की पहली बैठक में 25 हजार सरकारी नौकरियों का एलान

Social Share

चंडीगढ़, 19 मार्च। पंजाब में भगवंत मान सरकार ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव पारित किया। कुल 25 हजार सरकारी नौकरियों में से 10 हजार रिक्तियां पंजाब पुलिस में हैं और शेष 15 हजार अन्य विभागों से संबंधित हैं।

10 हजार रिक्तियां पंजाब पुलिस में और शेष 15 हजार अन्य विभागों से संबंधित

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक निर्णय एक पारदर्शी और योग्यता आधारित तंत्र के माध्यम से युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करके उनके लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगा। कुल 25,000 सरकारी नौकरियों में से 10,000 पंजाब पुलिस में विभिन्न पदों के लिए पेश किए जाएंगे जबकि शेष 15,000 नौकरियों को अन्य विभागों में दिया जाएगा। इन नौकरियों के विज्ञापन और अधिसूचना की प्रक्रिया एक महीने के भीतर शुरू कर दी जाएगी।’

कैबिनेट में शामिल हुए विधायकों ने ली मंत्रिपद की शपथ

गौरतलब है कि पंजाब में शनिवार को भगवंत मान कैबिनेट में 10 मंत्रियों ने शपथ ली है। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर बहुमत के साथ सत्ता हासिल की है। मान ने गत 16 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के खटकड़ कलां गांव में मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। मान कैबिनेट का यह फैसला युवाओं को तोहफे के रूप में देखा जा रहा है।

मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम

भगवंत मान की कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों में हरपाल सिंह चीमा, डॉक्टर बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ, डॉक्टर विजय सिंगला, गुरमीत सिंह मीत हेयर, हरजोत सिंह बेन्स, लाल चंद कटरुचक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर और बह्म शंकर (जिंपा) के नाम शामिल हैं।