नई दिल्ली, 23 फरवरी। यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका के बीच यूक्रेन में पढ़ रहे कुछ भारतीय छात्र मंगलवार को मध्यरात्रि के आसपास स्वदेश लौट आए। एअर इंडिया का विशेष विमान 242 छात्रों को लेकर लगभग डेढ़ घंटे की देरी से रात्रि 11.40 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 1946 ने कीव में बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब छह बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी थी। विमानन कम्पनी ने भारतीयों को लाने के लिए एक बोइंग 787 विमान का परिचालन किया, जिसने सुबह यूक्रेन के लिए उड़ान भरी थी। विमानन कम्पनी यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीय नागरिकों को लाने के लिए 24 और 26 फरवरी को भी विशेष उड़ान संचालित करेगी।
रूस और पूर्वी यूरोप देशों के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते अपने देश लौटे छात्र काफी खुश नजर आए। इनमें से अधिकतर छात्र यूक्रेन में मेडिलल की पढ़ाई कर रहे हैं। अभिभावक भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने बच्चों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक अभिभावक ने कहा, ‘मेरी बेटी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करती है, मैं बेहद खुश हूं कि वह वापस आ रही है, हम काफी घबरा गए थे।’
छात्रों ने कहा कि वहां का माहौल अच्छा नहीं है। एक छात्र ने बताया, ‘मैं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा हूं। भारत पहुंच कर राहत महसूस कर रहा हूं, परिवार वालों को भी परेशानी हो रही थी, अब वे खुश हैं।’