Site icon hindi.revoi.in

सूरत : 23 वर्षीय मॉडल ने की आत्महत्या, iPhone से खुल सकता है आत्महत्या का राज

Social Share

सूरत, 10 जून। सूरत के नवसारी बाजार इलाके की रहने वाली 23 वर्षीय मॉडल अंजलि वरमोरा ने गत सात जून की देर रात आत्महत्या कर ली। कार्तिक अपार्टमेंट में अंजलि, अपनी मां, एक भाई और एक बहन के साथ रहती थी।

अंजलि चार स्टूडियो के साथ फ्रीलांस मॉडल के तौर पर काम करती थी। इन स्टूडियो में रेवेन्यू बाय अलकौजर स्टूडियो, पीएम स्टूडियो, स्टूडियो डॉट और सरदार मार्केट के पास एक स्टूडियो शामिल हैं।

डीसीपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि अंजलि की शादी अगले होनी थी। मंगेतर की मां की मौत के कारण शादी टाल दी गई। आत्महत्या वाली रात अंजलि ने अपने मंगेतर को मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन दुकान में ग्राहकों की भीड़ के कारण वह नहीं आ सका।

आत्महत्या करने से पहले अंजलि ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए थे, जिसमें दोनों ही पोस्ट में वह तनावग्रस्त दिख रही थी। हालांकि दोनों ही पोस्ट में किसी का नाम नहीं था और किसको संबोधित किया गया था, यह भी एक रहस्य है। अंजलि के सबसे करीबी लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं।

डीसीपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया, ‘मॉडल अंजलि के संपर्क में रहने वाले सभी लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। चार से पांच अन्य मॉडल भी काम कर रही थीं। उन्हें भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। साथ ही शूटिंग के कैमरामैन और मेकअप आर्टिस्ट की भी पहचान कर बयान के लिए बुलाया गया है।’

फिलहाल पुलिस विभिन्न दिशाओं से मामले की जांच कर रही है। साथी मॉडल, मेकअप आर्टिस्ट और कैमरामैन के बयान लिए जाएंगे। अंजलि के आईफोन को एफएसएल भेजा गया है क्योंकि उसमें फेस लॉक और पिन लॉक है। फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड हासिल कर आगे की जांच की जा रही है। आत्महत्या का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version