Site icon hindi.revoi.in

अर्जेंटीना में जहरीली कोकीन के सेवन से 23 लोगों की मौत

Social Share

ब्यूनस आयर्स, 4 फरवरी। अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत में जहरीली कोकीन के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है और 84 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीएन मीडिया ने गुरूवार देर बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में जहरीले पदार्थो के नए मामलों की निगरानी के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। विशेषज्ञ कोकीन में मिलाए गए पदार्थ का पता लगाने का प्रयास रहे हैं। अधिकारियों ने इसमें चूहे मारने का जहर होने की आशंका जताई है।

ब्यूनस आयर्स के सुरक्षा मंत्री सर्जियो बर्नी ने पिछले 24 घंटों के भीतर कोकीन खरीदने वाले लोगों से इसे फेंकने की अपील की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कई संदिग्धों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है।

कहां से हुई शुरुआत?

बुधवार को ब्यूनस आयर्स के तीन अस्पतालों में जहर से कई मौतों और कई लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरें आईं. अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों ने डॉक्टरों को बताया भी उन्होंने कोकीन ली है. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और पुलिस ने आगे की जांच शुरू की. शुरुआत में 50 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जिनमें से 12 की मौत हो गई थी। तब से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

ऐसे ही 31 साल के एक शख्स की मां बेतरिज मरकाडो ने बताया कि उन्हें अपना बेटा किचन की फर्श पर मुंह के बल गिरा मिला था। वह सांस नहीं ले पा रहा था और उसके आंखें चढ़ी हुई थीं. बेतरिज अपने बेटे को अस्पताल ले गईं, जहां किसी तरह उसकी जान बचाई जा सकी। बेतरिज कहती हैं कि उनके बेटे की जैसी हालत थी, उसके बाद उसके बच जाने को वह भगवान का चमत्कार ही मानती हैं। कुछ मामलों में पीड़ित बेहोश हो गए, उनके शरीर ऐंठने लगे थे और कुछ को अचानक दिल का दौरा भी पड़ा।

Exit mobile version