Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में भारत-रूस की 22वीं अंतर-सरकारी आयोग की बैठक, राजनाथ सिंह और रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोसोव ने की सह-अध्यक्षता

Social Share

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोसोव ने गुरुवार की शाम नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 22वीं बैठक (IRIGC-M&MTC) की संयुक्त अध्यक्षता की।

यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले आयोजित की गई। दोनों देशों ने दोहराया कि भारत-रूस साझेदारी गहरे विश्वास, साझा सिद्धांतों और दशकों पुराने सम्मान पर आधारित है।

राजनाथ सिंह ने बैठक में आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी रक्षा निर्माण को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत और रूस उन्नत तथा विशिष्ट रक्षा तकनीकों में सह-विकास और सह-उत्पादन के माध्यम से अपने सहयोग को और आगे बढ़ा सकते हैं।

दूसरी ओर, रूसी रक्षा मंत्री बेलोसोव ने दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि भारत और रूस वर्षों की मित्रता और घनिष्ठ रक्षा सहयोग से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि रूसी रक्षा उद्योग भारत की आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन की दिशा में पूरी तरह सहयोग देने के लिए तैयार हैं। बेलोसोव ने राजनाथ सिंह को वर्ष 2026 में रूस में होने वाली 23वीं आयोग बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।

बैठक के अंत में दोनों मंत्रियों ने रक्षा सहयोग के वर्तमान और भविष्य के क्षेत्रों को रेखांकित करने वाले प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले, दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां उन्होंने वीर शहीदों के सम्मान में पुष्पांजलि दी। रूसी रक्षा मंत्री ने त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी किया।

Exit mobile version