Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव के चौथे चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.62 फीसदी वोटिंग

Social Share

यूपी चुनाव के चौथे चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.62 फीसदी वोटिंग

लखनऊ, 23 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को हो रहे मतदान के शुरुआती चार घंटे यानी पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। पूर्वाह्न नौ बजे तक यह आंकड़ा 9.10 फीसदी दर्ज किया गया था।

पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा तथा फतेहपुर की विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। निर्धारित समयावधि के बाद भी कतार में खड़े मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार होगा।

पीलीभीत में सबसे ज्यादा 27.44 फीसदी मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले चार घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 27.44 फीसदी मतदान पीलीभीत में दर्ज किया गया जबकि हरदोई में सबसे कम 20.13 फीसदी वोटिंग रही।

पूर्वाह्न 11 बजे तक जिलावार मतदान प्रतिशत

इस बीच कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह रायबरेली सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। रायबरेली को नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है, जहां से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मौजूदा सांसद हैं। फिलहाल अदिति ने दावा किया कि कांग्रेस कहीं भी दौड़ में नहीं है। उन्होंने आमजन से मतदान में हिस्सा लेने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।

2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे

चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता, 91 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में बिंदकी, हुसैनगंज और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इनके 590 मजरे और 3393 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।

Exit mobile version