Site icon hindi.revoi.in

चीन : 21 वर्षीय छात्र ने चाकू मारकर 8 लोगों की जान ली, 17 अन्य घायल

Social Share

बीजिंग, 16 नवम्बर। चीन के पूर्वी शहर वुशी में शनिवार की शाम एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जब 21 वर्षीय छात्र ने चाकू मारकर आठ लोगों की जान ले ली और 17 अन्य को घायल कर दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार आरोपित की पहचान शू मौ जिन के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि परीक्षा में असफलता और नौकरी से नाखुश जिन अपने आप पर काबू नहीं कर सका और इस वारदात को अंजाम दे दिया।

परीक्षा में असफलता और नौकरी से नाखुश था आरोपित

आरोपित शू मौ जिन ने पुलिस के सामने अपने अपराध को कबूल करते हुए बताया कि वह परीक्षा में फेल होने के कारण अपना स्नातक प्रमाणपत्र नहीं प्राप्त कर सका था। साथ ही, उसने अपनी इंटर्नशिप के दौरान कम वेतन और लंबे वर्किंग ऑवर (16 घंटे प्रतिदिन) को लेकर भी नाराजगी जताई।

आरोपित ने घात लगाकर लोगों पर किया हमला

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं। घटना के दौरान छात्रों ने चीख-पुकार मचाई और डरे-सहमे अपने कमरों में बंद हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपित ने घात लगाकर झाड़ियों से निकलकर लोगों पर हमला किया।

कई घायलों की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने इलाके को घेर लिया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले ही चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में एक और बड़ी दुर्घटना हुई थी। झुहाई में एक प्ले सेंटर के बाहर एक तेज रफ्तार कार ने भीड़ में घुसकर 35 लोगों की जान ले ली और 43 अन्य को घायल कर दिया था।

Exit mobile version