लखनऊ, 7 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सोमवार को मतदान जारी है और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआती चार घंटे में कुल 21.55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। इस दौरान मऊ सर्वाधिक 24.74 फीसदी मतदान के साथ सबसे आगे रहा जबकि इस अवधि में गाजीपुर में सबसे कम 19.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के अंतिम दिन यूपी के नौ जिलों – आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस सीटों पर पहले दो घंटे यानी पूर्वाह्न
2.06 करोड़ मतदाताओं के सहारे 613 उम्मीदवार
इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता 75 महिलाओं सहित 613 उम्मीदवारों की किस्मत पर मुहर लगाएंगे। जिन इलाकों में मतदान हो रहा है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ भी शामिल हैं।
योगी सरकार के छह मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
वर्ष 2017 में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने इस चरण की 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं। वहीं सपा ने 11 सीटें व बसपा ने 6 सीटें जीती
इस क्रम में भाजपा का साथ छोड़कर सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर) से मैदान में हैं तो भाजपा से ही सपा में आए पूर्व मंत्री दारासिंह चौहान मऊ जिले की घोसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं।