Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : पांचवें चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.39 फीसद मतदान

Social Share

लखनऊ, 27 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों के लिए रविवार को मतदान जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.39 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। शुरुआती दो घंटे यानी पूर्वाह्न नौ बजे तक यह आंकड़ा 8.02 फीसदी रहा। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक होगा।

चित्रकूट में पहले 4 घंटे के दौरान सर्वाधिक 25.59% वोटिंग

निर्वाचन आयोग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक सबसे ज्यादा 25.59 फीसदी मतदान चित्रकूट में दर्ज किया गया और दूसरे नंबर पर कौशाम्बी (25.03 फीसदी) रहा जबकि शुरुआती चार घंटे में सबसे कम 18.67 फीसदी वोटिंग बाराबंकी में रही।

2.25 करोड़ मतदाता करेंगे 693 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

पांचवें चरण के चुनाव में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं। इस चरण में सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिलों में वोटिंग हो रही है। कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 90 महिलाओं सहित 693 प्रत्याशी मैदान में हैं।

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए चुनाव आयोग की ओर से 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक तथा 20 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2627 माइक्रो ऑब्जर्वर भी वोटिंग प्रक्रिया पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।

राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं, जो क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंगे। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 6348 भारी वाहन, 6630 हल्के वाहन और 114089 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है।

अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार भाजपा से उम्मीदवार हैं जबकि राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर (सुरक्षित) और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

वर्ष 1993 से ही प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के टिकट पर अपनी परंपरागत सीट से चुनाव मैदान में हैं। प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भाजपा को टक्‍कर दे रही हैं। कृष्णा पटेल नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं। विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं।

पांचवें चरण के बाद यूपी की 292 सीटों पर पूरा हो जाएगा मतदान

पांचवें चरण में कुल 560 आदर्श मतदान केन्द्र और 171 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चौथे चरण का मतदान पूरा होने के बाद राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और रविवार को 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा।

इसके बाद अंतिम दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा। राज्‍य में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में प्रस्तावित है।

Exit mobile version