Site icon hindi.revoi.in

‘2024 में I.N.D.I.A गठबंधन ही भाजपा को हराएगा’ सपा नेता शिवपाल यादव का दावा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 14 दिसंबर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के औरैया जिले में बड़ा दावा करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन 2024 के लिए ही बना है। गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और भाजपा को हराएगा।

सपा महासचिव ने एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औरैया पहुंचे थे। इस दौरान शिवपाल यादव ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अब वहां सरकार बन गई है। वह वहां पर अच्छा चलाए अच्छा देखे, यूपी तो हम लोग देख लेंगे।

इसके साथ ही शिवपाल यादव ने भाजपा पर एक बार फिर आरोप लगते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पर कानून व्यवस्था तो है ही नहीं, अपराध बढ़ रहे हैं, साथ ही घटनाओं के साथ-साथ भ्रष्टाचार भी बहुत है। मंहगाई भी बहुत है, जनता परेशान है। 2024 में सपा यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर जवाब देते हुए कहा कि अब तो INDIA गठबंधन चुनाव लड़ेगा। यह तय हो जाएगा अभी समय है , सब सामने आ जाएगा।

Exit mobile version