पेरिस, 26 मार्च। फ्रांस के पश्चिमी कम्यून सैंटे-सोलाइन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 200 लोग घायल हो गए हैं। बीएफएमटीवी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। फ्रांस की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कृषि जरूरतों के लिए एक बड़े जलाशय के निर्माण के खिलाफ शनिवार को सैंटे-सोलाइन में विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने मोलोटोव कॉकटेल का इस्तेमाल किया और कम से कम चार पुलिस वाहनों में आग लगा दी। फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार संघर्ष में 35 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
बीएफएमटीवी ने कहा कि सैंटे-सोलाइन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष के दौरान लगभग 200 लोग घायल हो गए। स्थानीय किसान बड़े जलाशय के निर्माण के खिलाफ हैं। यह जलाशय 16 छोटे जलाशयों को जोड़ देगा और इससे बड़े पैमाने पर कृषि उत्पादन को लाभ होगा, जबकि छोटे खेतों को पानी के बिना छोड़ दिया जाएगा।