Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में सुरक्षा बलों के ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ में 2 आतंकी ढेर

Social Share

श्रीनगर, 30 जुलाई। भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आज तड़के घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियों का आभास होने पर तुरंत काररवाई की।

सेना ने कहा कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के बाद उसका ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ जारी है। इसी क्रम में आर्म्ड फोर्सेज ने आतंकवादियों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा,जिसके बाद जवानों ने तुरंत काररवाई की और भारी गोलीबारी के बीच दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया।

सेना ने दी ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ की जानकारी

भारतीय सेना की हवाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘ऑपरेशन शिवशक्ति। भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित काररवाई और सटीक गोलीबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं।’

पोस्ट में आगे बताया गया है कि हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से प्राप्त समन्वित खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन सफल रहा। ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि इलाके में कोई और आतंकवादी मौजूद न हो।

मार गिराया गया पहलगाम का मास्टरमाइंड

यह ऑपरेशन हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा बढ़ाई गई सतर्कता का हिस्सा है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। आज की मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है, जब दो दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।

बीते सोमवार को हुए ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादियों में सुलेमान उर्फ आसिफ भी शामिल था, जिसे मुख्य पहलगाम हमले का योजनाकार, जिसमें 26 लोग बेरहमी से मारे गए थे। सेना ने उस ऑपरेशन को “ऑपरेशन महादेव” नाम दिया था।

Exit mobile version