श्रीनगर, 20 नवंबर। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शनिवार की दोपहर कुलगाम जिले के आशमुजी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से स्कूली बच्चों सहित 60 लोगों को बचाया गया। अंतिम समाचार मिलने तक इलाके में संयुक्त अभियान जारी था।
एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद आशमुजी गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान की जा रही है।
इसी हफ्ते कुलगाम में मारा गया था टीआरएफ कमांडर
ज्ञातव्य है कि कुलगाम जिले में ही सुरक्षा बलों ने गत बुधवार को हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन टीआरएफ के कमांडर अफाक सिकंदर सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। रक्षा अधिकारियों ने बताया था कि पोम्बई और गोपालपोरा गांवों में ये आतंकवादी मारे गए थे। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में आईईडी भी बरामद की थी।