Site icon
hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 31 मई। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने सोमवार शाम को अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई ।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। आतंकियों के हमले का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने मृतकों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आतंकवादी शाहिद अरिपाल की एक महिला सुश्री शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी / चपरासी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था।’

कश्मीर में पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है। सोमवार को ही दिन में सुरक्षा बलों ने पुलवामा में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया था।

Exit mobile version