Site icon Revoi.in

ओडिशा : महानदी में नाव पलटने से 2 की मौत, छत्तीसगढ़ के 7 लोग लापता

Social Share

भुवनेश्वर, 19 अप्रैल। ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को महानदी में नौका पलटने से उसमें सवार कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लापता हैं। लापता सभी लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान नौका में करीब 50 लोग सवार थे, जो पथरसेनी कुडा से बारगढ़ जिले के बंजीपल्ली जा रहे थे।

झारसुगुड़ा के एसपी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब नाव झारसुगुड़ा जिले के रेनगली पुलिस थाना के अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने वाली थी। स्थानीय मछुआरों ने 35 लोगों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर ले आए। बाद में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने और लोगों को बचाया। लेकिन सात और लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

ओडिशा सीएम पटनायक ने चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की

इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पांच गोताखोरों को मौके पर भेजा गया है, लेकिन रात होने के कारण अंतिम समाचार मिलने तक सात लोगों का पता नहीं चल सका था।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक

इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताया हैं। वहीं रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी दिव्यांग पटेल भी घटनास्थल पहुंचे। कलेक्टर ने पुष्टि करते हुए बताया कि लापता लोगों में तीन महिलाएं व चार बच्चे हैं और ज्यादातर लोग खरसिया के अंजोरीपाली गांव के थे। लापता सभी लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के निवासी हैं।