Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : जम्मू के नरवाल इलाके में 2 बम धमाके, 6 लोग घायल, एक की हालत नाजुक

Social Share

जम्मू, 21 जनवरी। जम्मू रेलवे स्टेशन से सटे नरवाल इलाके में शनिवार की सुबह हुए दोहरे बम धमाकों में छह लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट कैसे हुए। हालांकि आतंकी हमले से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जिस जगह धमाके हुए हैं, वहां आसपास कबाड़ी की दुकानें भी हैं और पहली नजर में यह धमाके कबाड़ में कोई विस्फोटक सामग्री के कारण हुए लगते हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

विस्फोट के बाद जम्मू पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके को सील कर दिया गया है। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इसके अलावा फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने नरवाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहां धमाके हुए हैं, उस जगह की सर्चिंग शुरू कर दी गई है। सुरक्षा बल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं और विस्फोटक तो नहीं है। लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की गई है।

Exit mobile version