Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सेना के 2 जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पुंछ, 15 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार की शाम से जारी एनकाउंटर के दौरान राइफलमैन विक्रम सिंह और राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए। आतंकियों से लोहा लेने के दौरान ये दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

विक्रम सिंह और योगंबर सिंह ने आतंकियों से जंग के दौरान साहस का परिचय देते हुए जमकर मुकाबला किया और देश की रक्षा में अपने जान की बाजी लगा दी। सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राइफलमैन विक्रम सिंह और योगंबर सिंह को देश उनकी वीरता के लिए याद रखेगा। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

उत्तराखंड के रहने वाले थे दोनों जवान

26 वर्षीय राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के विमन गांव के रहने वाले थे। वहीं 27 वर्षीय योगंबर सिंह उत्तराखंड के ही चमोली जिले के संकरी गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन अब भी जारी है।

गुरुवार को एक जेसीओ भी शहीद हुए थे

इसके पूर्व रक्षा प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार शाम मेंढर अनुमंडल के नर खास वन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इलाके में ऑपरेशन जारी है। यह वही इलाका है, जहां बीते सोमवार सुबह एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जेसीओ सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।

जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोकी गई

इस मुठभेड़ में सेना के कुछ अन्य जवानों के घायल होने की भी खबरें हैं। मुठभेड़ के कारण अधिकारियों ने मेंढर में बीजी के पास जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजौरी-पुंछ रेंज विवेक गुप्त ने संवाददाताओं से कहा कि आतंकवादियों को एक खास इलाके तक सील करके उनके खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।

Exit mobile version