Site icon Revoi.in

2.4 फीट लंबे अजीम मंसूरी की ख्वाहिश – अपने निकाह में पीएम मोदी और सीएम योगी को बुलाना चाहते हैं

Social Share

शामली, 30 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले लगभग 2.4 फीट लंबे अजीम मंसूरी नवम्बर माह में निकाह करने जा रहे हैं। अजीम की ख्वाहिश है कि उनके निकाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करें।

पीएम मोदी को शादी का कार्ड देने खुद दिल्ली जाएंगे

दरअसल, कई वर्षों से अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे अजीम अपने निकाह को लेकर बेहद खुश हैं क्योंकि बहुत पापड़ बेलने के बाद उन्हें हापुड़ में अपने लिए दुल्हन मिल गई है। मीडिया से बातचीत में अजीम मंसूरी ने कहा, ‘मेरी शादी नवंबर में होगी। मैं अपनी शादी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण पत्र दूंगा। मैं शादी का कार्ड लेकर खुद दिल्ली जाऊंगा और पीएम मोदी को अपने निकाह में आमंत्रित करूंगा।’

छोटे कद के कारण अजीम को अपनी दुल्हन तलाशने में बहुत परेशानी हो रही थी। एक बार तो साल 2019 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से भी गुहार लगाई थी कि सपा प्रमुख उनके लिए एक ऐसी लड़की की तलाश करें, जिसे वह अपना जीवनसाथी बना सकें।

हापुड़ की रहने वाली बुशरा से होगा अजीम का निकाह

कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले अजीम मंसूरी हापुड़ की जिस लड़की से निकाह करने जा रहे हैं, उनका नाम बुशरा है और उनकी लंबाई भी 3 फीट है। जानकारी के मुताबिक अजीम मंसूरी और बुशरा का निकाह आने वाले 7 नवम्बर को शामली में होगा।

छह भाई-बहनों के परिवार में सबसे छोटे हैं अजीम

अजीम अपने निकाह के लिए खास तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निकाह के लिए उन्होंने खास तरह की शेरवानी और थ्री-पीस सूट सिलवाया है। अजीम कैराना के रहने वाले हैं और छह भाई-बहनों के परिवार में सबसे छोटे हैं।