लखनऊ, 31 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी राज कुमार विश्वकर्मा को राज्य में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। आरके विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें डीजीपी के पद पर स्थायी नियुक्ति नहीं होने तक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विश्वकर्मा एक अन्य कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान का स्थान लेंगे। डीएस चौहान ने 12 मई, 2022 को कार्यभार ग्रहण किया था और आज ही उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है।
आदेश पत्र में लिखा गया है कि राजकुमार विश्ववर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और EOW की जिम्मेदारी के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार के लिए उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है और स्थायी नियुक्ति होने तक आप इस पद पर रहेंगे। इसके अलावा पत्र में लिखा गया है कि इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।
सेवानिवृत्ति से 2 माह पहले की गई है विश्वकर्मा की नियुक्ति
दिलचस्प यह है कि आरके विश्वकर्मा की नियुक्ति सेवानिवृत्ति से ठीक दो महीने पहले की गई है। वह मुकुल गोयल के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह डीजी, पुलिस भर्ती बोर्ड के पद पर तैनात हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में की जाती है। इसके साथ ही उनकी छवि भी साफ-सुथरी है। मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले आईपीएस अधिकारी विश्वकर्मा वर्ष 2017 से पहले अखिलेश सरकार में आईजी कानून व्यवस्था के पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।