Site icon hindi.revoi.in

महिला क्रिकेट टेस्ट : दूसरे दिन 19 विकेटों का पतन, इंग्लिश टीम 136 रनों पर ढेर, भारत की कुल बढ़त 478 रनों तक पहुंची

Social Share

मुंबई, 15 दिसम्बर। बल्लेबाजों के चमकीले प्रदर्शन के बाद यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुक्रवार को ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (5-7) की अगुआई में गेंदबाजों का जलवा दिखा। इसका नतीजा यह हुआ कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में खुद की जीत का आधार तैयार कर लिया है।

दिन में गिरे 19 विकेटों में 15 स्पिनरों के हाथ लगे

दरअसल, मुकाबले का दूसरा दिन काफी घटना प्रधान रहा और दिनभर में कुल 19 विकेटों का पतन हुआ। इनमें 15 विकेट स्पिनरों के हाथ लगे। इस क्रम में 7-410 से आगे बढ़ी भारतीय पारी 428 रनों पर बंद हुई। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी महज साढ़े तीन घंटे में 136 रनों पर बिखर गई।

भारत ने मजबूत बढ़त के बावजूद अंग्रेजों को फॉलोआन नहीं कराया

भारत ने 292 रनों की मजबूत बढ़त के बावजूद मेहमानों को फॉलोआन नहीं कराया और खुद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 186 रन बनाए। इस प्रकार भारतीय टीम की कुल बढ़त 478 रनों तक जा पहुंची है।

घरेलू मैदान पर पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने का मौका

अभी दो दिनों का खेल शेष है और पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाजी का जो हश्र देखने को मिला है, उसके मद्देनजर मेजबान दल तीसरे ही दिन मैच खत्म कर दे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो भारत के पास घरेलू सरजमीं पर पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने का मौका है।

स्कोर कार्ड

दीप्ति ने भारतीय टीम की पहली पारी में 113 गेंदों 67 रन (एक छक्का, 10 चौके) बनाकर टीम का स्कोर 428 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के बाद अपनी शानदार फिरकी से इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया। उन्होंने 5.3 ओवरों में चार मेडन रखते हुए सात रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की पहली पारी महज 136 रनों पर सिमट गई।

इंग्लैंड की आखिरी 6 बल्लेबाज 10 रनों के भीतर लौट गईं

इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 108 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद दीप्ति के कहर से उसकी पारी सस्ते में निबट गई। टीम ने 10 रनों के अंदर आखिरी छह विकेट गंवा दिए। नेट साइवर ब्रंट (59 रन, 70 गेंद, 10 चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहीं। अन्य कोई बल्लेबाज 20 रनों का मुंह नहीं देख सकी। स्नेह राणा ने 25 रन देकर दो जबकि रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में मंधाना व शेफाली के बीच 61 रनों की साझेदारी

इंग्लैंड को फॉलोआन न खिलाकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और स्मृति मंधाना (26) व शेफाली वर्मा (33) ने 61 रनों की साझेदारी कर दी। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की स्पिनर्स ने भारतीयों को परेशान किया। चार्ली डीन (4-68) और अनुभवी सोफी एक्लेस्टोन (2-76) ने आपस में सभी छह विकेट साझा किए।

हरमनप्रीत व पूजा के बीच सातवें विकेट के लिए 53 रनों की अटूट भागीदारी

जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 27 रनों का अंशदान किया। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाली शुभा सतीश अंगुली में चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं, जिससे भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा। स्टंप्स के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर 44 और हरफनमौला पूजा वस्त्राकर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थीं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी कर ली है।

Exit mobile version