Site icon hindi.revoi.in

त्रिपुरा में पहले 3 घंटे में 19 फीसदी मतदान, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की दिखी भारी भीड़

Social Share

अगरतला, 16 फरवरी। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पहले तीन घंटे में करीब 19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शहर के अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई और बूथों के सामने लंबी कतारें लगी रही।

ईवीएम में खराबी के कारण और उन मतदान केंद्रों पर, जहां मतदान कर्मचारी अपनी पहली ड्यूटी पर हैं, मतदान शुरू में धीमा था। शहर के 10 मतदान केंद्रों का प्रबंधन सभी महिला मतदान अधिकारियों और महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने उज्जयंत पैलेस के सामने महारानी तुलसीबाती एचएस स्कूल में वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि वह न केवल बारडोवाली सीट से बड़ी जीत हासिल करेंगे बल्कि भाजपा की बहुमत के साथ सत्ता में वापसी होगी।

डॉ. साहा ने कहा , ‘मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में बाहर आने और बिना किसी डर के अपना वोट डालने की अपील करता हूं। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं और इस चुनाव को देश के सामने एक मॉडल के रूप में पेश करने का प्रयास किया गया है। मैं प्रशासन के संपर्क में हूं और अभी तक कहीं से कोई समस्या नहीं आई है।’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कॉलेज टीला में वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा के उम्मीदवार पूरी ताकत से उतरेंगे और कांग्रेस-माकपा गठबंधन को चुनाव में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा। जनता डबल इंजन वाली सरकार में विकास चाहती है। लोगों ने 25 साल के कम्युनिस्ट शासन और पांच साल की बीजेपी सरकार देखी है। हमें विश्वास है।’ इस बीच मतदान के दौरान कहीं-कहीं छिटपुट हिंसा की खबरें  भी सामने आई हैं।

Exit mobile version