Site icon
hindi.revoi.in

राहत : 18-59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को अब सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन की एहतियाती डोज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 13 जुलाई। कोरोना संक्रमण के खिलाफ देशव्यापी संघर्ष के बीच 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोग अब सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की एहतियाती या तीसरी खुराक मुफ्त लगवा सकेंगे। 75 दिनों के एक विशेष अभियान के तहत ऐसा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 15 जुलाई से हो सकती है।

बूस्टर डोज के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया जाएगा अभियान

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के बूस्टर डोज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अभियान चलाया जाएगा।

18-59 आयु वर्ग की 77 करोड़ पात्र आबादी में अब तक 1% से भी कम को बूस्टर डोज

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 18 से 59 वर्ष की 77 करोड़ पात्र आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम को एहतियाती खुराक दी जा सकी है। हालांकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से करीब 26 प्रतिशत लोग बूस्टर खुराक ले चुके हैं।

15 जुलाई से शुरू हो सकता है 75 दिनों का विशेष अभियान

अधिकारी ने बताया, ‘भारत की अधिकतर आबादी ने नौ महीने पहले अपनी दूसरी खुराक लगवा ली थी। आईसीएमआर और अन्य अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों में किए गए अध्ययनों से पता चला है कि टीके की दो शुरुआती खुराक लेने के बाद करीब छह महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है और बूस्टर खुराक लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसलिए सरकार 75 दिनों के लिए एक विशेष अभियान चलाने की योजना बना रही है, जिसमें 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 15 जुलाई से सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक मुफ्त दी जाएगी।’

टीके की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच अंतराल अब नौ से घटकर छह माह

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था।

Exit mobile version