Site icon hindi.revoi.in

बर्लिन में भारत-जर्मनी सैन्य सहयोग उप समूह की 17वीं बैठक सम्पन्न

Social Share

बर्लिन ,3अक्टूबर। भारत-जर्मनी सैन्य सहयोग उप समूह (एमसीएसजी) की 17वीं बैठक 1 से 2 अक्टूबर के बीच बर्लिन, जर्मनी में आयोजित की गई। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक चर्चा में मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के दायरे में नई पहलों और चल रहे रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय रक्षा सहयोग के लिए एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख और जर्मनी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सशस्त्र बल विभाग के कार्यालय के उप निदेशक ने की।

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा दे रहा भारत-जर्मनी सैन्य सहयोग उपसमूह मंच

गौरतलब है कि भारत-जर्मनी सैन्य सहयोग उपसमूह (MCSG) विशेष रूप से एक मंच है, जो मुख्यालय, एकीकृत रक्षा स्टाफ और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सशस्त्र बलों के विभाग के बीच रणनीतिक और परिचालन स्तरों पर नियमित वार्ता के जरिये दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है।

Exit mobile version