Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण कोरिया : जेजू एयर के विमान हादसे में 179 लोगों की मौत, सिर्फ दो यात्री बचे

Social Share

सोल, 29 दिसम्बर। दक्षिण कोरिया में रविवार को पूर्वाह्न एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 179 लोगों की मौत हो गई है। जेजू एयर थाईलैंड का विमान 7C2216 बैंकॉक से 175 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों को लेकर मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, तभी रनवे पर फिसलने के कारण यह भयावह हादसा हुआ। हादसे में सिर्फ दो यात्री बचे, जिनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय मीडिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दो इंजन वाला विमान बिना किसी लैंडिंग गियर के रनवे से फिसलकर दीवार से टकरा गया और आग का गोला बन गया। घटना की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान के कुछ हिस्सों में धुआं और आग दिखाई दे रही है।

लैंडिंग गियर की खराबी हो सकती है दुर्घटना का कारण

परिवहन मंत्रालय के अनुसार, यात्रियों में दो थाई नागरिक शामिल थे और बाकी दक्षिण कोरियाई नागरिक माने जा रहे हैं। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि दुर्घटना के पीछे लैंडिंग गियर की खराबी हो सकती है।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि विमान लैंडिंग गियर में खराबी थी। इससे पहले विमान के लैंडिंग का पहला प्रयास विफल हो गया था। उन्होंने कहा कि हालांकि, विमान रनवे के अंत तक पहुंचने तक अपनी गति कम करने में विफल रहा और हवाई अड्डे के बाहरी किनारे पर दीवार से टकरा गया, जिससे विमान में आग लग गई।

पक्षी से टक्कर और प्रतिकूल मौसम भी दुर्घटना का कारण

हालांकि, स्थानीय अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि पक्षी के टकराने और प्रतिकूल मौसम के कारण दुर्घटना हुई। रॉयटर्स के अनुसार, मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘दुर्घटना का कारण पक्षी के टकराने और प्रतिकूल मौसम की स्थिति माना जा रहा है। हालांकि, संयुक्त जांच के बाद सटीक कारण की घोषणा की जाएगी।’

जेजू एयर के CEO ने हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी

इस बीच जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने विमान हादसे को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ‘हादसे का कारण अभी कुछ साफ नहीं है। हम भी संबंधित सरकारी एजेंसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। चाहे जो भी कारण हो, मैं सीईओ के तौर पर पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’ सोशल मीडिया पर शेयर किए गए बयान में किम ने कहा, ‘हम दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और माफी व्यक्त करना चाहते हैं। जेजू एयर दुर्घटना को जल्दी से जल्दी हल करने और यात्रियों के परिवारों को मदद देने का हर संभव प्रयास करेगा।’

Exit mobile version