Site icon hindi.revoi.in

विश्व तीरंदाजी : 17 वर्षीया अदिति स्वामी ने जीता कंपाउंड महिला एकल वर्ग का स्वर्ण पदक, ज्योति को कांस्य

Social Share

बर्लिन, 5 अगस्त। भारतीय महिला तीरंदाजों ने यहां जारी विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप के कंपाउंड वर्ग में लगातार दूसरे दिन परचम लहराया। इस क्रम में 24 घंटे पहले ही टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की सबसे कम उम्र सदस्य 17 वर्षीया अदिति गोपीचंद स्वामी ने शनिवार को महिला एकल वर्ग में भी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी।

जूनियर विश्व चैम्पियन अदिति ने मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को शिकस्त दी

जूनियर विश्व खिताब जीतने के दो महीने से भी कम समय में अदिति स्वामी कंपाउंड महिला एकल फाइनल में मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को 149-147 से हराकर सीनियर विश्व चैंपियन बन गईं। सतारा की इस किशोरवय धनुर्धर ने जुलाई में लिमरिक में युवा चैंपियनशिप में अंडर-18 का खिताब जीता था। उन्होंने यहां फाइनल में संभावित 150 अंकों में से 149 अंकों के साथ मेक्सिको की खिलाड़ी को दो अंक से पछाड़ा।

अदिति, ज्योति व परनीत ने 24 घंटे पहले टीम खिताब जीतकर रचा था इतिहास

अदिति ने शुक्रवार को परनीत कौर और ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ कंपाउंड महिला टीम फाइनल जीतकर भारत के लिए पहली बार विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक हासिल किया था।

व्यक्तिगत मुकाबले की बात करें तो छठी सीड अदिति ने इससे पहले सेमीफाइनल में ज्योति को 149-145 से शिकस्त दी थी। वहीं 16वीं वरीयता प्राप्त एंड्रिया ने फाइनल में पहुंचने के क्रम में कई दिग्गजों को हराया था, जिसमें प्री-क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन सारा लोपेज पर जीत भी शामिल थी।

एंड्रिया को फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी से शुरुआत से ही कड़ी चुनौती मिली। अदिति के शुरुआती तीनों तीर से निशाने के केंद्र में लगे जिससे, उन्होंने पहले दौर में 30-29 की बढ़त बना ली। अदिति ने लय जारी रखते हुए अगले तीन दौर में इस प्रदर्शन को दोहराया और तीन अंकों की बढ़त बना ली। आखिरी दौर में अदिति ने एक निशाना नौ अंक का लगाया जबकि बाकी दो से 10-10 अंक बटोर कर कुल 149 अंक जुटाये। वहीं एंड्रिया 147 अंकों पर रह गईं।

अदिति से सेमीफाइनल में परास्त ज्योति ने कांस्य पदक जीता

अदिति से सेमीफाइनल में परास्त ज्योति ने हालांकि कांस्य पदक जीता। उन्होंने तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में परफेक्ट 150 अंक जुटाकर तुर्की की इपेक टोमरुक को चार अंकों से हराया। ज्योति के पास अब विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के तीन सत्रों में एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक हैं।

Exit mobile version