लखनऊ, 18 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा के नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के निमित्त प्रोटेम स्पीकर के लिए जिन 17 विधायकों के नाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजे गए हैं, उनमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीतापुर जेल में बंद आजम खान भी शामिल हैं।
73 वर्षीय सपा नेता के जेल से बाहर आने के आसार नगण्य
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 73 वर्षीय आजम खान को मानहानि और नफरत फैलाने के मामले में पिछले हफ्ते ही जमानत मिली थी, लेकिन उनपर अभी दो अन्य मामले कोर्ट में लंबित हैं, लिहाजा उनके जेल से बाहर आने के आसार नगण्य हैं।
तमाम परेशानियों के बावजूद रामपुर के सियासी किले को महफूज रखने वाले आजम खान इसी क्षेत्र से लोकसभा के भी सांसद हैं। आने वाले समय में आजम खान को यह भी तय करना है कि वह संसद या विधानसभा में किसकी सदस्यता अपने पास रखते हैं और किस पद से इस्तीफा देते हैं।
देखा जाए तो वर्ष 2002 से रामपुर में कायम हुई सपा की बादशाहत आज भी बरकरार है। आजम खान ने बीते चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आकाश सक्सेना को 55,000 से अधिक मतों से हराया था।
आजम के अलावा सुरेश खन्ना और अवधेश प्रसाद भी रेस में शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल के पास भेजे गए प्रोटेम स्पीकर के 17 विधायकों की लिस्ट में आजम खान के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना और समाजवादी पार्टी के अन्य नेता अवधेश प्रसाद भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा गठबंधन यूपी विधानसभा चुनाव में 403 में से 273 सीटों पर जीत हासिल कर दो तिहाई बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मुख्यमंत्री के पद को बचाने में कामयाबी हासिल की है। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ और उनके नए मंत्रिमंडल के सहयोगी अगले हफ्ते शपथ ग्रहण कर सकते हैं। हालांकि इसकी कोई निश्चित तारीख का एलान अब तक नहीं हुआ है।