Site icon Revoi.in

पंजाब चुनाव : पहले 3 घंटे में 17.77 फीसदी वोटिंग, सिद्धू बोले – ‘मेरे खिलाफ माफिया लड़ रहा चुनाव’

Social Share

चंडीगढ़, 20 फरवरी। विधानसभा चुनाव के तहत रविवार को यूपी के तीसरे चरण के साथ पंजाब में इकलौते चरण में मतदान जारी है। राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों पर पहले तीन घंटे में पूर्वाह्न 11 बजे तक 17.77% मतदान होने का समाचार मिला है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश के 23 जिलों में से सात जिलों में शुरुआती तीन घंटे में 20% से ज्यादा मतदान हुआ। इनमें सबसे ज्यादा 23.34% मतदान मुक्तसर में दर्ज किया गया  जबकि सबसे कम 12.44% मतदान पठानकोट में हुआ है। इस दौरान अमृतसर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, साहिबाजादा भगत सिंह नगर, तरनतारन, मोगा, लुधियाना और जालंधर जिलों में भी पोलिंग की रफ्तार बेहद धीमी दिखी।

यह चुनाव अगली पीढ़ी के लिए है, जिसे नशे में डुबा दिया गया : सिद्धू

इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ अमृतसर ईस्ट में स्वामी सत्यानंद कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह चुनाव अगली पीढ़ी के लिए है, जिसे नशे में डुबा दिया गया। एक पीढ़ी हमने आतंकवाद में खोई। दूसरी नशे में खो दी। तीसरी 70 हजार करोड़ की संपत्ति बेचकर पंजाब को छोड़कर जा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘यह बहुत बड़ा पड़ाव है और मुझे लगता है कि दोराहे पर खड़े लोगों को चयन करना होगा कि वह सिस्टम बदलना चाहते हैं या पंजाब का कैंसर बन चुके रिवायती सिस्टम में रहना चाहते हैं। लोग जरूर बदलाव के लिए आगे आएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘माफिया अपना अस्तित्व बचाने के लिए इकट्‌ठा होकर मेरे खिलाफ आ गया है, जिसका पूरा जवाब दिया जाएगा।’

कैप्टन बोले – सिद्धू को खुद पता नहीं कि वह क्या बदलाव चाहते हैं

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के साथ गठबंधन बनाकर चुनाव में उतरे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिद्धू को खुद पता नहीं है कि वह क्या बदलाव चाहते हैं।

अकाली दल को डेरा सच्चा सौदा के समर्थन से जख्म हरे हुए : सीएम चन्नी

उधर चरणजीत सिंह चन्नी ने वोटिंग के दौरान बेअदबी का मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव में सच्चा सौदा ने अकाली दल को समर्थन दिया है। इससे बेअदबी के जख्म फिर से हरे हो गए हैं। इसी तरह डेरे ने भगवंत मान को भी समर्थन दिया है। डेरे ने खुले तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन अलग-अलग सीटों पर इसके बारे में संदेश भेजा गया है।

चन्नी ने कहा, ‘पंजाब की सत्ता के लिए केजरीवाल ने खालिस्तानी संगठन का साथ लिया है। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री को शिकायत दे दी थी, जिस पर उन्होंने उचित काररवाई का भरोसा दिया है।’

अकाली दल की शिकायत पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की कार सीज

मतदान प्रक्रिया के दौरान ही अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की कार को सीज कर दिया है। सोनू पर दूसरे बूथ में जाने का आरोप था। वहीं बरनाला जिले की भदौड़ सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी लाभ सिंह उगोके की कार पर हमला कर दिया। यहां से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।