Site icon Revoi.in

कोरोना का कहर : दुुनियाभर में 24 घंटे के भीतर 16 लाख नए केस, 7 हजार मौतें, अमेरिका-फ्रांस-ब्रिटेन में टूटे सारे रिकॉर्ड

Social Share

नई दिल्ली, 30 दिसंबर। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने दुनियाबर में फिर तबाही मचानी शुरू कर दी है। इस बार ओमिक्रॉन वैरिएटं के कारण रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन में तो कोरोना के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे के दौरान दुनियाभर में 16 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 7 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं।

डेल्टा के प्रकोप के दौरान ही ओमिक्रॉन का ज्यादा संक्रामक होना सुनामी ला रहा 

इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी चेतावनी दी है कि डेल्टा के प्रकोप के दौरान ही ओमिक्रॉन का ज्यादा संक्रामक होना सुनामी ला रहा है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस  ने बताया कि पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते नए मामलों में 11 फीसदी का उछाल आया है। उन्होंने बताया कि 20 से 26 दिसंबर के बीच करीब 50 लाख नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से आधे से ज्यादा यूरोप में थे।

वर्ल्डोमीटर के अनुसार बीते दिन दुनियाभर में 16.13 लाख नए मामले सामने आए हैं और 7,391 मौतें हुईं हैं। नवंबर, 2019 से कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार है, जब एक दिन में इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं।

अमेरिका : जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में बुधवार को रिकॉर्ड 2.65 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। इससे पहले 11 जनवरी को 2.52 लाख मामले सामने आए थे।

ब्रिटेन : यूके यहां बुधवार 1.83 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं, 57 मरीजों ने दम तोड़ दिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से नया साल सावधानी से मनाने की अपील की है।

फ्रांस :  फ्रांस में तो कोरोना मामलों की सुनामी देखने को मिल रही है। बुधवार को यहां रिकॉर्ड 2.08 लाख मामले सामने आए। मंगलवार को 1.80 लाख केस आए थे, जो किसी भी यूरोपीय देश में आए कोरोना मामलों का रिकॉर्ड था। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा, ‘हमारे देश में हर सेकेंड दो लोग पॉजिटिव आ रहे हैं। हमने कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया।’