Site icon Revoi.in

यूपी में 16 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, DGP ऑफिस भेजे गए नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह

Social Share

लखनऊ, 29 नवम्बर। उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का दौर अभी जारी है। सरकार ने सोमवार रात को पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल किया है। इसमें नॉएडा व गाजियाबाद समेत कई शहरों के पुलिस कमिश्नर बदले गए हैं। नॉएडा में तैनात आलोक सिंह को लखनऊ भेजा गया है जबकि लखनऊ की आईजी लक्ष्मी सिंह अब नॉएडा की कमिश्नर बना दी गयी हैं।

इस बार प्रदेश सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट में आईजी स्तर के अधिकारियों को मौका दिया है। आगरा में आईजी डा.प्रीतिंदर सिंह, प्रयागराज में आईजी रमित शर्मा, गाजियाबाद में आईजी अजय मिश्रा व गौतमबुद्धनगर में आईजी लक्ष्मी सिंह पुलिस आयुक्त बनाई गई हैं, जबकि वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लाैटे एडीजी अशोक मुथा जैन बनाए गए हैं।

केंद्रीय प्रतियुक्ति से वापस आने के बाद अब तक प्रतीक्षारत चल रहे आईजी अजय मिश्रा को भी पुलिस आयुक्त के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात रहे आईजी तरुण गाबा को भी फील्ड में तैनाती दी गई है। उन्हें आईजी लखनऊ रेंज बनाया गया है। राकेश सिंह को बरेली और चंद्र प्रकाश को प्रयागराज का आईजी बनाया गया है।

मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव को भी ज़िले से हटा दिया गया है, उन्हें लखनऊ में अभिसूचना में नियुक्त किया गया है। प्रयागराज के एसएसपी शैलेश पांडेय को मथुरा का एसएसपी बनाया गया है, जबकि मुनिराज को अब अयोध्या का एसएसपी बना दिया गया है। प्रशांत वर्मा बहराइच के एसपी नियुक्त किये गए है।

यहां देखें पूरी लिस्ट: