Site icon hindi.revoi.in

इटली से अमृतसर पहुंची फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन मिले 150 संक्रमित यात्री

Social Share

अमृतसर, 7 जनवरी। इटली से शुक्रवार को अमृतसर पहुंची चार्टर्ड फ्लाइट में 150 यात्री कोरोना संक्रमित मिले। इतालवी शहर मिलान से आई फ्लाइट में कुल 290 यात्री सवार थे। यह लगातार दूसरा दिन था, जब इटली से आई फ्लाइट में बहुतायत में कोरोना संक्रमित मिले।

24 घंटे पहले ही इटली से आए विमान में संक्रमित पाए गए थे 125 यात्री

इससे पहले गुरुवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब मिलान से अमृतसर पहुंची फ्लाइट में 125 यात्री संक्रमित मिले थे। अधिकारियों ने बताया था कि उस फ्लाइट में 179 यात्रियों में से 19 बच्चे या नवजात थे, इसलिए उनकी आरटी-पीसीआर जांच नहीं की गई।

सरकार ने इटली को जोखिम वाले देशकी श्रेणी में रखा है

मिलान और अमृतसर के बीच चार्टर उड़ान संख्या वाई यू-661, पुर्तगाली कम्पनी यूरो-एटलांटिक एयरवेज द्वारा संचालित की जाती है। फिलहाल भारत सरकार ने इटली को ‘जोखिम वाले देश’ की श्रेणी में रखा है। इसके मायने हैं कि इटली से भारत आने वाले सभी यात्रियों के आगमन पर कोविड -19 टेस्ट अनिवार्य है।

6 जनवरी को 10 प्रबंधित हवाई अड्डों पर 140 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि

इस बीच भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बताया है कि 6 जनवरी को एएआई द्वारा प्रबंधित 10 हवाई अड्डों पर पहुंचने पर कुल 2,437 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 के लिए जांच की गई थी। इनमें से 140 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

भारत ने 7 और देशों को जोखिम श्रेणी में शामिल किया

भारत सरकार ने शुक्रवार को सात और देशों – कांगो, इथियोपिया, केन्या, नाइजीरिया, ट्यूनीशिया, जाम्बिया और कजाखस्तान को भी जोखिम वाले देशों में शामिल कर लिया। साथ ही नई ट्रैवल गाइडलाइंस भी जारी की गई है। इसके तहत विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को अब सात दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा।

Exit mobile version