लंदन, 1 अगस्त। द ओवल की हरियाली पिच पर लगातार दूसरे दिन पेसरों का जलवा दिखा। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को कुल 15 विकेटों का पतन हुआ। खैर, गेंद व बल्ले के बीच रोमांचक कश्मकश के बाद पांचवें व अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स उखाड़े गए तो शुभमन गिल एंड कम्पनी मो. सिराज (4-86) व प्रसिद्ध कृष्णा (4-62) के बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल (नाबाद 51 रन, 49 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के प्रभावशाली प्रदर्शन के बीच बढ़े मनोबल के साथ मैदान से बाहर आई।
Stumps on Day 2 at the Oval 🏟️
Yashasvi Jaiswal's unbeaten half-century takes #TeamIndia to 75/2 in the 2nd innings and a lead of 52 runs 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/uj8q4k9Q3H
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
एटकिंसन के 5 विकेट, भारतीय पारी 224 रनों पर सिमटी
दूसरे दिन के खेल पर नजर डालें तो करुण नायर के अर्धशतकीय प्रयास (57 रन, 109 गेंद, 179 मिनट, आठ चौके) से पिछली शाम के स्कोर 6-204 से आगे बढ़ी भारतीय पारी गट एटकिंसन (5-33) सहित अन्य मेजबान गेंदबाजों के सामने सिर्फ 224 रनों पर सिमट गई।
सिराज-कृष्णा ने इंग्लैंड को 247 पर रोका
इसके बाद बारी आई फिर मो. सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा की, जिन्होंने ओपनरद्वय जैक क्रॉली (64 रन, 57 गेंद, 103 गेंद, 14 चौके) व बेन डकेट (43 रन, 38 गेंद, 66 मिनट, दो छक्के, पांच चौके) के बीच सिर्फ 77 गेंदों पर हुई 92 रनों की तूफानी भागीदारी के बावजूद इंग्लैंड को चाय (7-215) के तनिक बाद 247 रनों पर ही रोकने के साथ उनकी बढ़त 23 रनों तक सीमित कर दी। हालांकि इंग्लैंड की ओर से अंतिम बल्लेबाज क्रिस वोक्स कंधे में चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
5⃣0⃣ for Yashasvi Jaiswal – His 13th Test half-century! 👏 👏#TeamIndia move to 70/1 & lead England by 47 runs.
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/TlykOlyHtZ
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
भारत को फिलहाल 52 रनों की बढ़त
अंतिम सत्र में जब भारत ने दूसरी पारी शुरू की तो तो यशस्वी ने केएल राहुल (7 रन) व साई सुदर्शन (11 रन) के छिटपुट सहयोग से न सिर्फ मोर्चा संभाला वरन नाबाद अर्धशतकीय पारी से दिन के खात्मे पर मेहमानों की लीड 52 रनों तक पहुंचा दी थी। यानी भारत ने 18 ओवरों में दो विकेट पर 75 रन बनाए थे। दूसरे छोर पर रात्रि प्रहरी आकाश दीप चार रन बनाकर खेल रहे थे।
वैसे यशस्वी को सीरीज की तीसरी अर्धशतकीय पारी के दौरान दो जीवनदान भी मिले। पहली बार 20 रन पर हैरी ब्रुक ने और दूसरी बार 40 रन पर स्थानापन्न लिएम डॉसन ने उनका कैच छोड़ा। उधर क्रॉली सात रन पर साई सुदर्शन का कैच चूक गए। यह अलग बात तो एटकिंसन ने, जिन्होंने पहली पारी में करिअर में चौथी बार पांच विकेट का आंकड़ा निकाला, अंतिम ओवर में सुदर्शन को पगबाधा कर दूसरे दिन के खेल में गिरा 15वां विकेट अपने नाम किया।
Akash Deep breaks the opening partnership! ⚡️
Ben Duckett is caught behind for 43.
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/MMvdVsd6aR
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
क्रॉली व डकेट के बीच 77 गेंदों पर 92 रनों की भागीदारी
वहीं मेजबान पारी की शुरुआत देखें तो क्रॉली व बेन डकेट ने बैज बॉल क्रिकेट का नजारा प्रस्तुत किया और उनकी आक्रामक भागीदारी के बीच लंच के समय स्कोर 16 ओवरों में ही 1-109 रनों तक जा पहुंचा था।इस दौरान आकाशदीप ने 13वें ओवर में 92 के स्कोर पर बेन डकेट से छुटकारा पाया था। उस समय लगा कि इंग्लैंड मजबूत बढ़त की ओर जा रहा है।
Prasidh Krishna gets wicket number 2⃣ for #TeamIndia! 👌👌
Ravindra Jadeja takes the catch and Zak Crawley is out for 64.
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#ENGvIND | @prasidh43 pic.twitter.com/2x52mlymlF
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
155 रनों की वृद्धि पर गिरे इंग्लैंड के सभी नौ विकेट
फिलहाल सिराज व कृष्णा ने दूसरे सत्र की शुरुआत से ही ऐसी रफ्तार पकड़ी कि इंग्लैंड के सभी नौ विकेट 155 रनों की वृद्धि पर गिर गए। इस दौरान हैरी ब्रूक ने अर्धशतक (53 रन, 64 गेंद, 128 मिनट, एक छक्का, पांच चौके) जमाया तो जो रूट (29 रन, 45 गेंद, 59 मिनट, छह चौके) व कार्यकारी कप्तान ओली पोप (22 रन, 44 गेंद, 54 मिनट, चार चौके) ने भी कुछ देर मोर्चा संभाला।
चोटिल क्रिस वोक्स मैच से बाहर
लेकिन विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और अंतिम पांच बल्लेबाजों में सिर्फ एटकिंसन (11) दहाई में पहुंच सके। हालांकि इंग्लैंड की ओर से अंतिम बल्लेबाज क्रिस वोक्स पहले दिन कंधे में लगी चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। बाद में भारतीय पारी के दौरान इंग्लिश टीम को क्रिस वोक्स की कमी शिद्दत से खली, जो मैच से बाहर हो चुके हैं।
नायर व सुंदर ने सातवें विकेट पर जोड़े 65 रन
इसके पूर्व भारत की पहली पारी आधे घंटे के अंदर खत्म हो गई और बचे चारों विकेट 34 गेंदों व 20 रनों की वृद्धि पर गिर दिए। करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर (26 रन, 55 गेंद, 82 मिनट, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट पर 65 रनों की साझेदारी दिन के तीसरे ओवर में टूटी, जब जोश टंग (3-57) ने नायर को पगबाधा कर दिया। नायर पिछली शाम के अपने स्कोर में पांच रन जोड़ सके थे। अगले ओवर में सुंदर को एटकिंसन ने लौटाया और इसी गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में दोनों पुछल्ले बल्लेबाजों – सिराज व प्रसिद्ध को खाता नहीं खोलने दिया।

