Site icon hindi.revoi.in

आबकारी नीति केस : सीबीआई की एफआईआर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित 15 लोग नामजद

Social Share

नई दिल्ली, 19 अगस्त। दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों को सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद किया गया है। इनमें आबकारी अधिकारी, शराब कम्पनी के अधिकारी, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवक और निजी व्यक्ति भी शामिल हैं।

सीबीआई ने पिछले वर्ष नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में यह प्राथमिकी दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के आवास समेत 19 ठिकानों पर छापेमारी की।

ईडी भी शुरू कर सकता है मनी लॉन्ड्रिंग जांच

अब खबर यह भी सामने आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और उसे लागू करने को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू कर सकता है।

संघीय एजेंसी इस मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत औपचारिक मामला दर्ज करने से पहले सीबीआई मामले के विवरण, विभिन्न सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों की संलिप्तता और प्रक्रिया में उत्पन्न अवैध धन के संभावित निशान की जांच कर रही है।

छापेमारी को लेकर आप और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप

इस बीच दिल्ली डिप्टी सीएम के आवास पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भाजपा में दिनभर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। आम आदमी पार्टी ने जहां भाजपा पर केजरीवाल और उनके विकास मॉडल को खत्म करने का आरोप लगाया वहीं भाजपा ने ‘आप’ पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार विदेशी अखबारों में भी अपने विज्ञापन दे रही है।

Exit mobile version