Site icon Revoi.in

संसद में हंगामा करने वाले 15 सांसद निलंबित, पूरे शीतकालीन सत्र से रहेंगे बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर। लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ आज कड़ा एक्शन हुआ और कांग्रेस के नौ सांसदों समेत कुल 14 लोकसभा सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

निलंबित 14 लोकसभा सदस्यों में सर्वाधिक नौ कांग्रेस सांसद

निलंबित होने वाले कांग्रेस सांसदों में टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस ज्योतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस के ही मणिकम टैगोर, वीके श्रीकंदन पर भी काररवाई की गई है। डीएमके के सांसदों कनिमोई और प्रतिभन को भी निलंबित किया गया है। इसके अलावा सीपीआई के भी एक सांसद पर एक्शन हुआ है।

राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन भी पूरे सत्र के लिए बाहर

यही नहीं राज्यसभा में टीएमसी के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को भी निलंबित किया गया है। इस तरह कुल 15 सांसद निलंबित हुए हैं। इन सांसदों को संसद की सुरक्षा में चूक के मसले पर बवाल काटने और अमर्यादित व्यवहार करने पर निलंबन झेलना पड़ा है।

खड़गे की मांग – गृह मंत्री अमित शाह सदन में आकर दें बयान

दरअसल, संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर आज लोककसभा और राज्यसभा में जमकर बवाल हुआ। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो सीधे गृह मंत्री अमित शाह से ही मांग कर दी कि वह सदन में आकर बयान दें कि यह सब कैसे हुआ और आगे ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जारी किया बयान

इस मामले पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस बात से सहमत हैं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना संसद और सभी सदस्यों की सुरक्षा के लिहाज से चिंता की बात है। लोकसभा स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं से मुलाकात की है और उनकी बात को सुना है। अब सदन की सुरक्षा को और मजबूत करने के कदम उठाए जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि सांसदों के कुछ सुझाव थे, जिन पर अमल करना शुरू कर दिया गया है। यह ऐसा मामला है, जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

इस बीच बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में कूदने और बाहर हंगामा करने वाले चारों आरोपितों से रातभर पुलिस ने पूछताछ की है। इसके बाद इन्हें अदालत में पेश किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सभी सांसदों से अपील की है कि वे पास जारी करने में सावधानी बरतें।

संसद से निलंबित किए गए सदस्य :-

लोकसभा

  1. टीएन प्रतापन।
  2. हिबी ईडन।
  3. एस ज्योतिमणि
  4. रम्या हरिदास
  5. डीन कुरियाकोस।
  6. मणिकम टैगोर।
  7. वीके श्रीकंदन।
  8. एसआर प्रतिभन।
  9. के. कनिमोई।
  10. प्रतिभन।
  11. बिनॉय विस्वम।
  12. बेन्नी बेहनन।
  13. मोहम्मद जावेद।
  14. के. सुब्रमण्यम।

राज्यसभा

  1. डेरेक ओ’ ब्रायन।