Site icon hindi.revoi.in

चेक गणराज्य : प्राग के चार्ल्स विश्वविद्यालय में छात्र ने की गोलीबारी, 15 मरे, सुरक्षा बलों ने हमलावर को मार गिराया

Social Share

प्राग, 21 दिसम्बर। चेक गणराज्य की राजधानी प्राग के चार्ल्स विश्वविद्यालय में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें तकरीबन 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने जवाबी काररवाई में संदिग्ध को मार गिराया है।

चेक पुलिस और शहर की बचाव सेवा ने गुरुवार को मामले की जानकारी दी। हालांकि पुलिस द्वारा प्राग शहर में गोलीबारी की परिस्थितियों के बारे में जिक्र नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राग पुलिस प्रमुख ने हमलावर की पहचान विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में की है।

 

जेन पलाच चौराहा पूरी तरह से सील, लोगों को घर में ही रहने की हिदायत

प्राग के मेयर बोहुस्लाव स्वोबोडा ने कहा कि चार्ल्स विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है, जहां गोलीबारी हुई है। साथ ही जेन पलाच चौराहा पूरी तरह से सील कर दिया गया है। स्थानीय लोगों को सड़कों पर न आने की हिदायत दी गई है और उनसे घर के भीतर ही मौजूद रहने का आग्रह किया गया है।

हमलावर को मार गिराया गया – विट राकुसन

इस बीच चेक गणराज्य के गृह मंत्री विट राकुसन ने कहा, ‘घटनास्थल पर कोई दूसरा हमलावर मौजूद नहीं था, एक हमलावर को पुलिसकर्मियों ने मार गिराया है। मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि वह पुलिस का सहयोग करें।’

Exit mobile version