मथुरा, 22 जनवरी। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिवीजन में मथुरा-पलवल रूट पर शुक्रवार को मध्यरात्रि के करीब एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से आगरा-दिल्ली रेल मार्ग की तीनों लाइनों (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) पर यातायात बाधित हो गया। इस हादसे के बाद रूट की 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
सीमेंट लदी मालगाड़ी मथुरा से गाजियाबाद जा रही थी
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा के अनुसार सीमेंट से लदी मालगाड़ी देर रात मथुरा से गाजियाबाद जा रही थी। मथुरा-पलवल मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के मध्य छटीकरा के पास अचानक ट्रेन 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से मालगाड़ी के डिब्बों को हटवाने का कार्य किया जा रहा है। आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में रिस्टोरेशन कार्य मौके पर किया जा रहा है। हालांकि, कोहरे की धुंध के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-आगरा रूट बाधित होने के कारण निरस्त ट्रेनें –
- गाड़ी संख्या 04496 पलवल-आगरा कैंट।
- गाड़ी संख्या 04419 मथुरा-गाजियाबाद।
- गाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन।
- गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन-निजामुद्दीन।
- गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली-ग्वालियर।
- गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर-नई दिल्ली।
- गाड़ी संख्या 12059 कोटा-निजामुद्दीन।
- गाड़ी संख्या 12060 निजामुद्दीन-कोटा।
- गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन।
- गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन-नई दिल्ली।
इसके अलावा लगभग एक दर्जन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।