Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : सरकार ने 30 नवम्बर तक बढ़ाया कोविड प्रतिबंध, 14,348 नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लागू कोविड प्रतिबंधों की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। इसी क्रम में मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार संबंधी पांच स्तरीय रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। साथ ही कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए राज्यों से सामूहिक आयोजनों को लेकर अत्याधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है।

सक्रिय मामलों की संख्या में 345 की वृद्धि

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर 14,348 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई जबकि 13,198 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों में 345 की मामली वृद्धि के बाद देशभर में गुरुवार तक 1,61,334 मरीज इलाजरत थे।

देश में अब तक 4.57 लाख से ज्यादा मौतें

फिलहाल कोरोना महामारी से देश में अब तक 4.57 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी है। इनमें पिछले 24 घंटे का आंकड़ा 805 रहा। हालांकि 805 की इस संख्या में केरल का 652 मौतों का बैकलॉग आंकड़ा भी शामिल है। केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए 708 मौतों के आंकड़े में बीते 24 घंटे के दौरान 56 लोगों की मृत्यु हुई जबकि सरकारी दिशानिर्देंशों के अनुसार पूर्व की तिथियों में हुईं 652 मौतें भी इसमें जोड़ी गईं। इस प्रकार देखा जाए तो देशभर में गुरुवार को मृतकों की वास्तविक संख्या 97 रही।

देश में मौजूदा रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है जबकि सक्रियता दर 0.47 प्रतिशत है। साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम है। इसी प्रकार दैनिक पॉजीटिविटी दर 1.12 प्रतिशत है, जो पिछले 25 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान की बात करें तो 286 दिनों में अब तक वैक्सीन की 104.82 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं जबकि 28 अक्टूबर तक कुल 60.58 करोड़ लोगों के कोविड सैम्पलकी जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 28 अक्टूबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 14,348

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 13,198

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 805 (इनमें केरल का बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,42,46,157

अब तक कुल स्वस्थ : 3,36,27,632

रिकवरी दर : 98.19%

अब तक कुल मौतें : 4,57,191

मृत्यु दर : 1.33%

इलाजरत मरीज : 1,61,334 (दैनिक वृद्धि 345)        

सक्रियता दर : 0.47%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 74,33,392

286 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,04,82,00,966

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 12,84,552

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 60,58,85,769.

Exit mobile version