नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लागू कोविड प्रतिबंधों की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। इसी क्रम में मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार संबंधी पांच स्तरीय रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। साथ ही कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए राज्यों से सामूहिक आयोजनों को लेकर अत्याधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है।
सक्रिय मामलों की संख्या में 345 की वृद्धि
देश में अब तक 4.57 लाख से ज्यादा मौतें
फिलहाल कोरोना महामारी से देश में अब तक 4.57 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी है। इनमें पिछले 24 घंटे का आंकड़ा 805 रहा। हालांकि 805 की इस संख्या में केरल का 652 मौतों का बैकलॉग आंकड़ा भी शामिल है। केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए 708 मौतों के आंकड़े में बीते 24 घंटे के दौरान 56 लोगों की मृत्यु हुई जबकि सरकारी दिशानिर्देंशों के अनुसार पूर्व की तिथियों में हुईं 652 मौतें भी इसमें जोड़ी गईं। इस प्रकार देखा जाए तो देशभर में गुरुवार को मृतकों की वास्तविक संख्या 97 रही।
देश में मौजूदा रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है जबकि सक्रियता दर 0.47 प्रतिशत है। साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम है। इसी प्रकार दैनिक पॉजीटिविटी दर 1.12 प्रतिशत है, जो पिछले 25 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
देशव्यापी टीकाकरण अभियान की बात करें तो 286 दिनों में अब तक वैक्सीन की 104.82 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं जबकि 28 अक्टूबर तक कुल 60.58 करोड़ लोगों के कोविड सैम्पलकी जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 28 अक्टूबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 14,348
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 13,198
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 805 (इनमें केरल का बैकलॉग भी शामिल)
अब तक कुल संक्रमित : 3,42,46,157
अब तक कुल स्वस्थ : 3,36,27,632
रिकवरी दर : 98.19%
अब तक कुल मौतें : 4,57,191
मृत्यु दर : 1.33%
इलाजरत मरीज : 1,61,334 (दैनिक वृद्धि 345)
सक्रियता दर : 0.47%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 74,33,392
286 दिनों में कुल टीकाकरण : 1,04,82,00,966
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 12,84,552
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 60,58,85,769.