लंदन, 11 जून। ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के पहले दिन लार्ड्स ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों का जलवा दिखा और कुल 14 विकेट गिर गए। इस क्रम में पहले दक्षिण अफ्रीकी पेसरों – कागिसो रबाडा (5-51) और मार्को येंसन (3-49) ने गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर समेटा। इसके बाद मिचेल स्टार्क (2-10) एंड कम्पनी ने दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी बिगाड़ दी और जब स्टंप्स उखाड़े गए तो प्रोटियाज ने 43 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे।
Australian pacers rattle South Africa’s top order in the final session to seize the momentum at Stumps 👊
Follow LIVE ➡️ https://t.co/LgFXTd0jRV pic.twitter.com/wleUcdHzmF
— ICC (@ICC) June 11, 2025
30 रनों के भीतर लौटे दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष 4 बल्लेबाज
मिचेल स्टार्क ने दोनों सलामी बल्लेबाजों – एडन मार्करम (0) और रियान रिकेल्टन (16 रन, तीन चौके) को नौवें ओवर तक 19 रनों के भीतर पैवेलियन लौटाया तो कप्तान पैट कमिंस (1-14) और जोश हेजलवुड (1-10) ने क्रमशः वियान मुल्डर (छह रन) व ट्रिस्टन स्टब्स (दो रन) का शिकार किया (4-30)। अंततः 22 ओवरों के बाद दिन का खेल खत्म हुआ तो डेविड बेडिंघम आठ रन (दो चौके) और कप्तान टेम्बा बावुमा तीन रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 169 रन पीछे है।
Pacers wreak havoc on the opening day at Lord's as Australia bounce back against the Proteas in the #WTC25 Final 💪
Catch the highlights 🎥⬇️ https://t.co/erkYPKD5ei
— ICC (@ICC) June 11, 2025
ऑस्ट्रेलिया के लिए वेबस्टर व स्मिथ ने जड़े अर्धशतक
इसके पूर्व सिक्के की उछाल गंवाने वाले ऑस्ट्रेलिया को ब्यू वेबस्टर (72 रन, 92 गेंद, 11 चौके) और फ्लू से पीड़ित स्टीव स्मिथ (66 रन, 112 गेंद, 10 चौके) ने पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी से उस समय मुश्किल से उबारा, जब कंगारू 67 रनों पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसे प्रतीत हो रहे थे।
Frames from a gripping opening day of the Ultimate Test at Lord's 📸🥵#SAvAUS #WTC25 pic.twitter.com/sHyplzkfxT
— ICC (@ICC) June 11, 2025
वेबस्टर व स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी (23 रन, 31 गेंद, चार चौके) ही 20 रनों का आंकड़ा पार कर पाए। करिअर के चौथे टेस्ट मैच में दूसरा अर्धशतक जमाने वाले वेबस्टर व कैरी ने छठे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी भी की और चाय (5-190) के तनिक बाद स्कोर 192 तक पहुंचाया था।
Kagiso Rabada's magnificent five-wicket haul in the #WTC25 Final sees him climb past South African icon Allan Donald 🙌 pic.twitter.com/vsGZiRm0gv
— ICC (@ICC) June 11, 2025
रबाडा एंड कम्पनी ने 20 रनों के भीतर उखाड़े अंतिम 5 विकेट
लेकिन केशव महाराज ने 52वें ओवर में कैरी को बोल्ड मारकर यह भागीदारी तोड़ी तो लाडर्स में दूसरी बार पांच विकेट का आंकड़ा निकालने वाले रबाडा व येंसन के सामने 20 रनों के भीतर अंतिम पांच विकेट गिर गए और 56.4 ओवरों में कंगारू पारी सीमित हो गई।

